गुमनाम नायक पर आधारित होगी होमी अदजानिया की बायोपिक

[email protected] । Apr 18 2017 3:37PM

निर्देशक होमी अदजानिया एक गुमनाम नायक पर आधारित बायोपिक पर काम कर रहे हैं। निर्देशक का मानना है कि यह कहानी सब को जाननी चाहिए।अदजानिया ने ‘बिइंग साइप्रस’, ‘कॉकटेल’ और ‘फाइंडिंग फैनी’ जैसी फिल्में बनाई है।

मुंबई। निर्देशक होमी अदजानिया एक गुमनाम नायक पर आधारित बायोपिक पर काम कर रहे हैं। निर्देशक का मानना है कि यह कहानी सब को जाननी चाहिए।अदजानिया ने ‘बिइंग साइप्रस’, ‘कॉकटेल’ और ‘फाइंडिंग फैनी’ जैसी फिल्में बनाई है। वह पहली बार बायोपिक जोन में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘‘मुझे नहीं पता कि किस फिल्म की शूटिंग पहले शुरू होगी। मैं कुछ आइडियाज पर काम कर रहा हूं, जिनमें बायोपिक भी है। बायोपिक बनाना चुनौतिपूर्ण है लेकिन यह एक दिलचस्प चीज है।’’ जब उनसे पूछा गया कि बायोपिक किसी खिलाड़ी या फिल्म इंडस्ट्री के किसी व्यक्ति पर आधारित होगी तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, यह एक गुमनाम नायक की कहानी है। लेकिन मैं अभी कोई भी जानकारी नहीं दे सकता हूं। अभी मैं यही कह सकता हूं कि सभी को यह कहानी जाननी चाहिए।’’ 

अदजानिया दिनेश विजान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘राब्ता’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं। निर्देशक के तौर पर विजान की यह पहली फिल्म है। इससे पहले अदजानिया ने विजान की फिल्म का निर्देशन किया था। इस पर अदजानिया का कहना था, ‘‘दिनेश मेरी पहली फिल्म का को-प्रोड्यूसर था। जब विजान फिल्म का निर्देशन कर रहा था तो मैंने महसूस किया कि मुझे उसके लिए कुछ करना चाहिए। हम एक-दूसरे की मदद करते रहे हैं इसलिए यह अच्छी साझेदारी है।’’ ‘राब्ता’ में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म नौ जून को रिलीज होने वाली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़