सरोजनी नगर से कपड़ा लाकर पेटीकोट सीलने वाले टेलर से बनवाया था मिस इंडिया जितने वाला गाउन: सुष्मिता
सुष्मिता कहती है मिस इंडिया खिताब जीतते वक्त जो ड्रेस मैंने पहनी थी वो दिल्ली के सरोजनी नगर लेकर आयी थी। मैं और मां मार्किट गये और वहां से फैबरिक लिया। घर के नीचे एक टेलर था जो पेटीकोट बनाता था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन का काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुष्मिता सेन ने अपनी मिस इंडिया बनने के सफर के बारे में बताया है। सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। ये वीडियो फारुख शेख के टॉक शो का है। जिसमें सुष्मिता सेन अपनी मां के साथ बतौर गेस्ट आयी थी। इस दौरान फारुख शेख ने सुष्मिता सेन से उनकी मिस इंडिया की जर्नी के बारे में बात की। इस दौरान सुष्मिता ने मिस इंडिया बनने के दौरान जो ड्रेस पहनी थी उससे जुड़ा किस्सा उन्होंने शो में साझा किया। सोशल मीडिया में इसी शो का वो छोटा सा वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें सुष्मिता सेन ने उस ड्रेस से जुड़ा किस्सा बताया।
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में बिग बॉस की मशहूर जोड़ी हिमांशी-आसिम ने कराया मैगजीन के लिए फोटोशूट
सुष्मिता कहती है मिस इंडिया खिताब जीतते वक्त जो ड्रेस मैंने पहनी थी वो दिल्ली के सरोजनी नगर लेकर आयी थी। मैं और मां मार्किट गये और वहां से फैबरिक लिया। घर के नीचे एक टेलर था जो पेटीकोट बनाता था। उसे लाकर हमनें वो फैबरिक उसे दे दिया और कहा कि इसकी ड्रेस बना दो। मां ने कहा मेरी बेटी टीवी पर आएगी तो अच्छा सा बनाना।
View this post on Instagram
सुष्मिता आगे कहती है कि हम लोग बहुत अमीर फैमली से नहीं थे। जहां सब कुछ हाई-फाई हो। जहां हम डिजाइनर कपड़े पहनकर स्टेज पर जाए और परफॉर्म करें। टेलर ने वो ड्रेस बनाया और ड्रेस से जो कपड़ा बचा था उससे मम्मी ने एक फूल बनाया जिसे मैंने अपनी ड्रेस पर पिन से लगा लिया और काले सॉक्स को काट कर हाथों के ग्लब्ज बना लिया था। सुष्मिता ने कहा इस ड्रेस के साथ जब मैंने मिस इंडिया का खिताब जीता तो मेरे लिए वो बहुत बड़ी बात थी। उस दिन मुझे लगा कि इंसान को कुछ करने के लिए पैसे की जरूरत नहीं होती है। उसकी इंटेंशन अच्छी होनी चाहिए।
आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस इंडिया और ब्रह्माण्ड सुन्दरी का खिताब जीता था। मिस इंडिया स्पर्धा में इन्होंने ऐश्वर्या राय को हराया था।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़