गजल बाबेल कोठारी को भारत बिजनेस अवॉर्ड्स से किया गया सम्मानित, लीफोबेरी की सफलता का है जश्न
स्किनकेयर इंडस्ट्री में एक अहम सफलता के तौर पर, लीफोबेरी की फाउंडर गजल बाबेल कोठारी को भारत बिजनेस अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया। उन्हें महाराष्ट्र के सबसे भरोसेमंद और तेजी से बढ़ते स्किनकेयर ब्रांड की लीडर के रूप में यह अवॉर्ड एक्ट्रेस श्रिया सरन ने दिया है।
प्रेस विज्ञप्ति: स्किनकेयर इंडस्ट्री में एक अहम सफलता के तौर पर, लीफोबेरी की फाउंडर गजल बाबेल कोठारी को भारत बिजनेस अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया। उन्हें महाराष्ट्र के सबसे भरोसेमंद और तेजी से बढ़ते स्किनकेयर ब्रांड की लीडर के रूप में यह अवॉर्ड एक्ट्रेस श्रिया सरन ने दिया है। यह अवॉर्ड लीफोबेरी के नेचुरल और हाई क्वालिटी वाले स्किनकेयर सॉल्यूशन के लिए उनके समर्पण का जश्न है।
इस इवेंट में गजल ने ब्रांड के पीछे की कहानी शेयर की, जो मां बनने के उनके अपने अनुभव से शुरू हुई। वह सेफ, नॉन-टॉक्सिक स्किन केयर प्रोडक्ट पेश करना चाहती थी। लीफ़ोबेरी एक ऐसा ब्रांड बन गया है जिस पर लोग इसके शुद्ध और प्रभावी होने के कारण भरोसा करते हैं। ऐसे में गजल ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह अवॉर्ड उस कड़ी मेहनत और समर्पण का सबूत है जो यह सुनिश्चित करने में लगा है कि लीफोबेरी स्किन केयर में एक भरोसेमंद नाम बना रहे।"
लीफोबेरी की सफलता इसके विश्वास और नए आइडियाज में छुपी हुई है। गहरी रिसर्च और सस्टेनेबल सोर्सिंग के साथ, इसके नैचुरल फॉर्मूले ऐसे हैं जो सेंसिटिव स्किन से लेकर एंटी-एजिंग तक की ज़रूरतों को पूरा करते हैं। जैसे-जैसे लोग अब प्रोडक्ट्स के इंग्रेडिएंट के लिए ज्यादा सतर्क हो रहे हैं, लीफोबेरी ने नैचुरल ब्यूटी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली है।
भारत बिजनेस अवॉर्ड्स में मिली मान्यता गजल की बिजनेस जर्नी में एक बड़ी अचीवमेंट है, जो दर्शाती है कि लीफोबेरी कितनी तेजी से बढ़ रही है और क्वालिटी पर इसका ध्यान केंद्रित है। उनके लीडरशिप में, लीफोबेरी अपने प्रोडक्ट रेंज को बड़ा कर रही है और पूरे भारत में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुँच रही है, जिससे स्किनकेयर इंडस्ट्री में नए स्टैंडर्ड सेट हो रहे हैं।
गज़ल ने भविष्य के लिए अपनी योजना बनाई है, जिसमें वह लीफ़ोबेरी के प्रोडक्ट्स को लगातार सुधारने और बढ़ाने की सोच रही हैं, साथ ही क्वालिटी, सुरक्षा और कस्टमर ट्रस्ट पर हमेशा ध्यान केंद्रित रहेगा। इस खास अवॉर्ड के साथ, ब्रांड अब और भी बड़ी सफलता की ओर बढ़ रहा है और पूरे देश में स्किनकेयर के नए स्टैंडर्ड सेट कर रहा है।
अन्य न्यूज़