Prithviraj Sukumaran के जन्मदिन पर फैंस को मिली स्पेशल ट्रीट, Salaar से रिलीज हुआ अभिनेता का एक्सक्लूसिव पोस्टर
सालार में पृथ्वीराज सुकुमारन के होने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन निर्माताओं द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गयी थी। अब, आखिरकार, अभिनेता के 40वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म में उनके होने की पुष्टि कर दी गई है। इसके साथ ही सालार से उनका एक्सक्लूसिव लुक भी जारी कर दिया गया है, जिसे देखकर उनके फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है।
प्रशान्त नील के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'सालार' का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसमें साउथ के बाहुबली प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। प्रभास के अलावा फिल्म में श्रुति हासन और मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। सालार में पृथ्वीराज सुकुमारन के होने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन निर्माताओं द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गयी थी। अब, आखिरकार, अभिनेता के 40वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म में उनके होने की पुष्टि कर दी गई है। इसके साथ ही सालार से उनका एक्सक्लूसिव लुक भी जारी कर दिया गया है, जिसे देखकर उनके फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Updates: शालीन के लिए Sumbul Touqeer ने नजरअंदाज की पापा की नसीहत, भड़के Salman Khan
फिल्म निर्माताओं के अलावा अभिनेता ने भी 'सालार' से अपना पहला लुक फैंस के साथ शेयर किया, इसके लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया। पृथ्वीराज सुकुमारन ने पोस्टर साझा किया और ट्वीट किया, 'धन्यवाद #HombaleFilms #PrashanthNeel #Prabhas और #Salaar की पूरी टीम! #VardharajaMannaar आपको 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी! #सालार #TheEraOfSalaarBegins।' अभिनेता इस पोस्टर में वर्धराज मन्नार के किरदार में दिख रहें हैं। पृथ्वीराज ने माथे पर तिलक, नाक में नोज रिंग, कानों में इयरिंग और गले में ट्राइबल नेकलेस पहना हुआ है। उनका यह लुक बेहद बोल्ड, डार्क और खतरनाक है। अभिनेता के लेटेस्ट लुक को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं और जल्द से जल्द उनकी फिल्म का रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Sajid Khan पर Rani Chatterjee ने लगाया हैरेसमेंट का आरोप, इंटरव्यू में किए कई चौकाने वाले खुलासे
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'सालार' तेलुगु भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे प्रशांत नील द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। बता दें, प्रशांत नील ने कन्नड़ भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म केजीएफ के दोनों भागों का निर्देशन किया है। यही वजह है कि लोग सालार को लेकर इतने उत्सुक हैं। फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
Thank you #HombaleFilms #PrashanthNeel #Prabhas and the entire team of #Salaar! 😊 #VardharajaMannaar will see you in theatres on the 28th of September 2023!#Salaar #TheEraOfSalaarBegins#Prabhas @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms pic.twitter.com/fZ8V3BAjfl
— Prithviraj Sukumaran (@PrithviOfficial) October 16, 2022
अन्य न्यूज़