मशहूर अभिनेता श्रीराम लागू का 92 वर्ष की उम्र में निधन

famous-actor-shriram-lagoo-dies-at-the-age-of-92
[email protected] । Dec 18 2019 8:33AM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लागू के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उन्हें ‘नटसम्राट’ कहा। ‘नटसम्राट’ उस मराठी नाटक का नाम है जिसमें लागू ने अभिनय किया था।

पुणे/मुंबई। मशहूर अभिनेता डॉ. श्रीराम लागू का वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के चलते मंगलवार शाम पुणे स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। नाटककार सतीश अलेकर ने बताया, ‘‘मैंने उनके दामाद से बात की। वृद्धावस्था संबंधित बीमारियों के कारण उनका निधन हुआ।’’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लागू के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उन्हें ‘नटसम्राट’ कहा। ‘नटसम्राट’ उस मराठी नाटक का नाम है जिसमें लागू ने अभिनय किया था। ‘नटसम्राट  नाटक में लागू ने गणपत बेलवलकर की भूमिका निभाई थी जिसे मराठी थिएटर के लिए मील का पत्थर माना जाता है

इसे भी पढ़ें: फिल्म 'मर्दानी 2' का रानी मुखर्जी ने किया प्रचार

ठाकरे ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘मराठी रंगमंच ने अपने प्यारे नटसम्राट को खो दिया।’’ राकांपा नेता अजित पवार ने कहा कि लागू के निधन की खबर दुखद है। प्रशिक्षित ईएनटी सर्जन लागू ने विजय तेंदुलकर, विजय मेहता और अरविंद देशपांडे के साथ आजादी के बाद वाले काल में महाराष्ट्र में रंगमंच को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़