क्या निर्माता Singh Is Kinng 2 में अक्षय कुमार की जगह रणवीर सिंह को लेना चाहते हैं?

Akshay Kumar
Instagram
रेनू तिवारी । Nov 11 2024 4:30PM

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत 2008 की एक्शन कॉमेडी 'सिंह इज किंग' दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। फिल्म निर्माता शैलेंद्र सिंह ने इसके सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन इस बार यह संभव है कि फिल्म में अक्षय कुमार की जगह कोई और बॉलीवुड अभिनेता हो।

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत 2008 की एक्शन कॉमेडी 'सिंह इज किंग' दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। फिल्म निर्माता शैलेंद्र सिंह ने इसके सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन इस बार यह संभव है कि फिल्म में अक्षय कुमार की जगह कोई और बॉलीवुड अभिनेता हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'सिंह इज किंग' के सीक्वल के लिए अक्षय कुमार की जगह कोई नया लीड एक्टर चुना जाएगा और इस फिल्म में अक्षय के साथ लीड रोल कौन निभाएगा, इस पर चर्चा तेज हो गई है।

रणवीर सिंह या दिलजीत दोसांझ!

दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में दो बड़े सितारों रणवीर सिंह और दिलजीत दोसांझ का नाम सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि दोनों ही कलाकार फिल्म के लिए संभावित विकल्प हो सकते हैं, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि दोनों में से कौन फिल्म का हिस्सा होगा। रणवीर सिंह और दिलजीत दोसांझ दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में काफी सफल और लोकप्रिय अभिनेता हैं। रणवीर जहां अपनी एनर्जी और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं दिलजीत दोसांझ ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और पंजाबी चार्म से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

इसे भी पढ़ें: Sharda Sinha Last Video | अस्पताल के बिस्तर पर छठ गीत गाते हुए शारदा सिन्हा का आखिरी वीडियो वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में शैलेंद्र ने कहा, "मैंने 'सिंह इज किंग 2' पर काम करना शुरू कर दिया है। मैं अक्टूबर 2025 से इसका प्रोडक्शन शुरू करूंगा, ताकि मैं इसे 2026 में रिलीज कर सकूं।"

'सिंह इज किंग 2' बनाने के पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर ने कहा कि इस समय सीक्वल और रीमेक का दौर चल रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म का फाइनल टाइटल 'सिंह इज किंग 2' या 'सिंह इज किंग रिटर्न्स' हो सकता है। शैलेंद्र ने यह भी बताया कि पहले पार्ट की तरह हीरो का नाम हैप्पी सिंह नहीं होगा और एक नया किरदार बनाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैलेंद्र ने इस बात पर भी चर्चा की कि वह किसको मुख्य किरदार के तौर पर देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह उनकी पहली पसंद हैं और उन्होंने अपनी टीम से संपर्क किया है। शैलेंद्र ने कहा, "रणवीर की ऊर्जा, चुलबुलापन और मस्ती इस किरदार के लिए एकदम सही है। साथ ही, रणवीर ने पहले कभी सरदार का किरदार नहीं निभाया है।" रणवीर के अलावा दिलजीत दोसांझ उनकी दूसरी पसंद होंगे।

इसे भी पढ़ें: Avatar: Fire and Ash Look | James Cameron की Avatar 3 की दर्शकों को देखने को मिली पहली झलक, अग्नि जनजाति की कहानी

पहले भाग 'सिंह इज किंग' का निर्देशन भूल भुलैया 2 और 3 फेम अनीस बज्मी ने किया था और विपुल अमृतलाल शाह ने इसका निर्माण किया था। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के अलावा इस फिल्म में सोनू सूद, ओम पुरी, नेहा धूपिया, रणवीर शौरी और जावेद जाफरी भी थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़