‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के 25 वर्ष पूरे, ट्विटर इंडिया पर ट्रेंड हुआ स्पेशल इमोजी
हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के 25 साल पूरे होने पर ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को विशेष इमोजी शुरू की। इस फिल्म के नाम को लघु रूप में और प्यार से ‘डीडीएलजे’ कहा जाता है।
मुंबई। हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के 25 साल पूरे होने पर ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को विशेष इमोजी शुरू की। इस फिल्म के नाम को लघु रूप में और प्यार से ‘डीडीएलजे’ कहा जाता है। इसका निर्देशन दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने किया था और बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म थी।
इसे भी पढ़ें: जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 को लेकर सामने आयी बड़ी जानकारी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इस फिल्म ने शाहरुख खान को बॉलीवुड का ‘किंग ऑफ रोमांस’ बना दिया। यह फिल्म 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई थी और इसने शाहरुख खान और काजोल को रुपहले पर्दे की सबसे चहेती जोड़ी बना दिया था।
इसे भी पढ़ें: DDLJ के पूरे हुए 25 साल, शाहरुख और काजोल ने कहा- कभी सोचा नहीं था इतनी लोकप्रियता मिलेगी
इस मौके पर शाहरुख खान और काजोल ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदल कर फिल्म के किरदारों का नाम राज मल्होत्रा और सिमरन सिंह कर लिया। ट्विटर इंडिया की पार्टनरशिप मैनेजर शेरिल-एन कौटो ने कहा कि फिल्म को श्रद्धांजलि देने के लिए ट्विटर ने ‘डीडीएलजे’ इमोजी शुरू की है। उन्होंने एक बयान में कहा, “आज हम सभी कई प्रशंसकों के साथ भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में से एक ‘डीडीएलजे’ की सफलता को मना रहे हैं और इसके लिए ट्विटर उपयोगकर्ता डीडीएलजे25इमोजी का उपयोग कर अपनी ट्विटर टाइमलाइन पर इस क्लासिक फिल्म के प्रति अपना प्यार दर्शा सकते हैं।