नए साल पर Diljit Dosanjh ने की PM Modi से मुलाकात, दोनों को साथ देखकर फैंस हैरान
पीएम मोदी ने भी अपने एक्स हैंडल पर दिलजीत के साथ की तस्वीरें साझा की। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखे कैप्शन में गायक की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने लिखा, 'दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत! वह वास्तव में बहुमुखी हैं, प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण करते हैं। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के माध्यम से जुड़े।'
नए साल के पहले दिन पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया। दिलजीत ने लिखा, '2025 की शानदार शुरुआत। प्रधानमंत्री जी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात। हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की!'
इसे भी पढ़ें: New Year 2025 पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने Raha के साथ की पार्टी, परिवार भी रहा मौजूद
पीएम मोदी ने भी अपने एक्स हैंडल पर दिलजीत के साथ की तस्वीरें साझा की। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखे कैप्शन में गायक की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने लिखा, 'दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत! वह वास्तव में बहुमुखी हैं, प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण करते हैं। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के माध्यम से जुड़े।'
A great interaction with Diljit Dosanjh!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2025
He’s truly multifaceted, blending talent and tradition. We connected over music, culture and more… @diljitdosanjh https://t.co/X768l08CY1
इसे भी पढ़ें: Ileana D’Cruz फिर बनने वाली हैं मां, New Year 2025 पर वीडियो शेयर कर दिखाई प्रेग्नेंसी किट की झलक
2024 के आखिरी दिन यानी मंगलवार को दोसांझ ने लुधियाना में अपने 'दिल-लुमिनाती इंडिया टूर' का समापन किया। टूर का आखिरी शो पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया था। दिलजीत ने 26 अक्टूबर को दिल वालों की दिल्ली के साथ अपने दौरे की शुरुआत की, जो पिछले साल मनोरंजन उद्योग में सबसे चर्चित कार्यक्रम था।
अन्य न्यूज़