मेरे लिए ‘साधना’ के समान है नृत्य: माधुरी दीक्षित

Madhuri Dixit
ANI

कार्यक्रम में माधुरी के साथ उनके पति श्रीराम नेने भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आईफा फिल्म जगत को हर साल एक साथ आने का मौका देता है। माधुरी ने कहा, हम यहां एक-दूसरे की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का कहना है कि उनके लिए नृत्य किसी ‘साधना’ के समान है। माधुरी दीक्षित आईफा के मंच पर रविवार को नृत्य प्रस्तुति देने वाली हैं। जयपुर में शनिवार को आईफा अवॉर्ड्स 2025 की शुरुआत हुई और इसका समापन रविवार को होगा।

मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित पारंगत कथक नृत्यांगना भी हैं उन्होंने एक दो तीन ( तेजाब ), टम्मा टम्मा ( थानेदार ) और काहे छेड़ ( देवदास ) जैसे लोकप्रिय गानों पर अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।

माधुरी ने शनिवार रात ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, नृत्य मेरे लिए साधना के समान है। मैं इस बार अपनी प्रस्तुति को लेकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह जयपुर में हो रहा है। मेरी प्रस्तुति में यहां की मिट्टी की खुशबू होगी इसलिए मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है।

इस कार्यक्रम में माधुरी के साथ उनके पति श्रीराम नेने भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आईफा फिल्म जगत को हर साल एक साथ आने का मौका देता है। माधुरी ने कहा, हम यहां एक-दूसरे की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं। मेरा आईफा से बहुत पुराना रिश्ता है। अभिनेत्री आखिरी बार 2024 की हिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आई थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़