निसर्ग तूफान से टेंशन में बॉलीवुड सितारे, मुंबईवासियों को सावधान रहने की अपील की

Cyclone Nisarga

माधुरी दीक्षित ने अपने घर की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,‘‘ शायद तूफान से पहले की शांति है। वैश्विक महामारी क्या काफी नहीं थी ... जो चक्रवात भी मुम्बई की ओर बढ़ रहा है। मुम्बईवासी मजबूत हैं और इससे भी पार पा लेंगे।’दीपिका पादुकोण ने भी इंस्टाग्राम पर लोगों से बीएमसी के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।

मुम्बई। महाराष्ट्र के तटीय हिस्से में बुधवार को चक्रवात ‘निसर्ग’ की दस्तक को देखते हुए बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने लोगों से घरों में ही रहने और ना घबराने की अपील की। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बताया कि ‘निसर्ग’ चक्रवात महाराष्ट्र के तट पर अलीबाग के निकट पहुंच गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने लोगों के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें एक आपात किट तैयार रखना, खिड़कियों से दूर रहना आदि शामिल हैं। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी करते हुए बीएमसी के दिशा-निर्देशों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘ चक्रवात ‘निसर्ग’एहतियात। मुम्बई की बहुचर्चित बारिश आ गई है लेकिन इस बार बिन बुलाय मेहमान के साथ। ’’ अभिनेता ने कहा, ‘‘ अगर यह हमें प्रभावित करें तो बीएमसी द्वारा बताए गए एहतियाती कदमों की मदद से हम इससे भी पार पा लेंगे। सभी की सलामती के लिए प्रार्थना। चक्रवात के संबंध में किसी भी प्रश्न और चिंता के लिए 1916 नंबर पर फोन करें और चार (नंबर) दबाएं।’’

इसे भी पढ़ें: क्या 15 अगस्त पर मिलेगी सिनेमाघरों को फिल्म रिलीज करने की 'आजादी'?

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने भी इंस्टाग्राम पर कहा कि वह शहर में मौजूद अपने भाई और मां सहित सभी की सलामती को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘ मां और भाई सहित दो करोड़ की आबादी वाले मुम्बई की ओर चक्रवात ‘निसर्ग’ बढ़ रहा है। मुम्बई में ऐसा विकराल चक्रवात 1891 से नहीं आया है और ऐसे समय में जब पूरी दुनिया बेहद निराश है, यह भयावह होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह वर्ष काफी निष्ठुर रहा है। कृपया एहतियात बरतें और दिशा-निर्देशों का पालन करें। कृपया आप सभी सुरक्षित रहें।’’ माधुरी दीक्षित ने अपने घर की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,‘‘ शायद तूफान से पहले की शांति है। वैश्विक महामारी क्या काफी नहीं थी ... जो चक्रवात भी मुम्बई की ओर बढ़ रहा है। मुम्बईवासी मजबूत हैं और इससे भी पार पा लेंगे।’’ दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने भी इंस्टाग्राम पर लोगों से बीएमसी के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। शिल्पा शेट्टी, विक्की कौशल और निमरत कौर ने भी लोगों से घर में रहने ओर नियमों का पालन करने की अपील की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़