CAA पर टिप्पणी करने को लेकर फरहान अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के तथ्यों को छेड़छाड़ के साथ ट्विटर पर प्रस्तुत करने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता व फिल्मकार फरहान अख्तर के खिलाफ हिंदू संगठन के संस्थापक ने शिकायत की है।सईदाबाद पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास ने बताया कि शिकायत मिली है और तथ्यों की जांच की जा रही है।
हैदराबाद। ‘हिंदू संगठन’ के संस्थापक ने शुक्रवार को बालीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर के खिलाफ संशोधित नागरिकता अधिनियम के बारे में ट्वीटर पर गलत तथ्य फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। शहर के वकील और संगठन के संस्थापक करुणा सागर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फरहान अख्तर अपनी टिप्पणियों से दलितों, मुस्लिमों और नास्तिक लोगों में भय पैदा कर रहे हैं।
Telangana: The complaint has been filed by Hyderabad-based advocate Karuna Sagar, associated with the Hindu Sangathan. https://t.co/YkvKn5p0rZ
— ANI (@ANI) December 20, 2019
Here’s what you need to know about why these protests are important. See you on the 19th at August Kranti Maidan, Mumbai. The time to protest on social media alone is over. pic.twitter.com/lwkyMCHk2v
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 18, 2019
इसे भी पढ़ें: सलमान, शाहरुख को पछाड़ कर फोर्ब्स इंडिया के टॉप पर विराट, देखें टॉप 100 की पूरी लिस्ट
सईदाबाद पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास ने बताया कि शिकायत मिली है और तथ्यों की जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि इस बारे में कानूनी राय ली जा रही है कि इस शिकायत पर कोई मामला बनता है या नहीं। वकील ने आरोप लगाया कि बालीवुड अभिनेता ने ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसके अनुसार इस अधिनियम में मुसलमानों, दलितों, ट्रांसजेंडर अनिश्वरवादी और बिना कागजात वाले लोगों को जेल में डाल दिया जाएगा या फिर शिविरों में भेज दिया जाएगा।
अन्य न्यूज़