Bollywood Wrap Up | फिल्म 'द केरला स्टोरी' के क्रू मेंबर्स को मिला धमकी भरा मैसेज, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मेकर्स
'द केरला स्टोरी' के निर्माताओं ने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। निर्माताओं ने अपनी दलील के माध्यम से तमिलनाडु सरकार से राज्य भर में फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी कहा है।
'द केरला स्टोरी' के निर्माताओं ने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। निर्माताओं ने अपनी दलील के माध्यम से तमिलनाडु सरकार से राज्य भर में फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी कहा है। इसके अलावा आलोचनाओं से जूझने के बाद आखिरकार आदिपुरुष का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है और इसने दर्शकों को प्रभावित किया है। ट्रेलर को पहले इसके खराब वीएफएक्स के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार टीम ने निश्चित रूप से उस पर काम किया है। ओम राउत द्वारा निर्देशित, फिल्म महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक नाटक है।
........................................................................................................................
फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है
प्रभास और कृति सेनॉन ने फिल्म में राम-सिया का रोल किया है
'आदिपुरुष' के ट्रेलर की लोग जमकर तारीफ कर रहे है
'आदिपुरुष' का टीजर के खराब ग्राफिक्स देखकर निराश हुए थे फैंस
'आदिपुरुष' के ट्रेलर में मेकर्स ने किए कई बड़े बदलाव
फिल्म 'आदिपुरुष' के बदल दिए गये पूरे वीएफएक्स
फिल्म में सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है
फिल्म में रावण के लुक को लेकर काफी हंगामा हुआ था
'आदिपुरुष' के ट्रेलर से रावण को काफी दूर रखा गया, केवल एक झलक दिखी
फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
.................................................................................................................
मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया
दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाये 300 करोड़ रुपये
पोन्नियिन सेल्वन 2 में ऐश्वर्या राय का है लीड रोल
पोन्नियिन सेल्वन-1 ने कुल 495.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था
...............................................................................................................
फिल्म 'द केरल स्टोरी' के क्रू मेंबर्स को मिला धमकी भरा मैसेज
मैसेज, कहा- 'अकेले मत निकलना, तुमने अच्छा नहीं किया...'
अब पुलिस ने द केरल स्टोरी के क्रू के सदस्य को सुरक्षा प्रदान की है
इस बात का खुलासा इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर सुदिप्तो बनर्जी ने किया
...............................................................................................................
द केरल स्टोरी पर लगे बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मेकर्स
वेस्ट बंगाल सरकार ने फिल्म द केरल स्टोरी पर लगाई है रोक
वेस्ट बंगाल सरकार ने कहा- नफरत फैलाती है फिल्म
विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, 'हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे
तमिलनाडु सरकार सिनेमाघरों के बाहर सिक्योरिटी मुहैया कराए
तमिलनाडु में फिल्म की बीते रविवार से स्क्रीनिंग रोक दी गई है
................................................................................................................
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा 13 मई को दिल्ली में सगाई करने वाले हैं
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई से पहले होगा सुखमनी साहिब का पाठ,
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई सेरेमनी में शामिल होंगे 150 मेहमान
समारोह में कुछ खास दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे
.......................................................................................................................
अन्य न्यूज़