Bigg Boss 18: अब करणवीर पर लीगल एक्शन नहीं लेंगी सारा, कहा- अगर उन्हें तमीज होती तो दो बार....

Sara
Instagram

बिग बॉस 18 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में सारा अरफीन खान बिग बॉस के घर से बेघर हो चुकी है। सारा जब बिग बॉस में थीं तो करणवीर मेहरा के साथ काफी झगड़े हुए। इसके बाद उन्होंने लीगल एक्शन लेने की बात तक कह दी थी। शो से निकालने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि यह गेम का पार्ट था और वह किसी की जिंदगी खराब नहीं करेंगी।

सलमान खान का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लगभग 3 महीना हो चुका है, दर्शकों को शो काफी पसंद आ रहा है। दरअसल, इस शो के 3 महीने बाद सभी कॉन्टेस्ट्स खुलकर गेम खेल रहे है। दरअसल, सिलेब्रिटी कोच अरफीन खान की पत्नी सारा अरफीन बीबी हाउस में लंबा समय बीतने के बाद घर से बेघर हो चुकी है। वैसे तो सारा मेंटल कोच की पत्नी हैं फिर भी शो में उन्हें बार-बार आपा खोते देखा गया। वह घर के अंदर करीब 3 महीने रही है। बिग बॉस 18 के घर से बेघर होते ही इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के साथ झगड़े और धक्का-मुक्की पर बात रखीं।

ये मेरा गेम प्लान था- सारा अरफीन

सारा शो में बार-बार हिंसक हुईं है। बिग बॉस के घर में उन्हें पागल और साइकोपैथ कहा गया है। इंडियन एक्सप्रेस के इंटरव्यू में सारा ने बताया कि, 'मैं कभी फिजिकल फाइट नहीं करती, मैं अग्रेसिव हो जाती हूं, यह शो ऐसा ही है कि आपा खोना नॉर्मल है। लोग ड्रामा देखना चाहते हैं, उन्हें प्यार दिखाने से कोई फायदा नहीं होगा। अगर मैं  स्पाइसी प्लेवर डाल सकती हूं तो इसमें गलत क्या है? अपनी बाउंड्रीज बचाने के लिए ये मेरा गेमप्लान था। चुम दरंग और करणवीर मेहरा ने मेरे साथ फिजिकल वॉइलेंस की उसकी वजह से मेरी पीठ पर खरोंचें आईं लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा। उन लोगों ने मुझे पागल और साइकोपैथ कहा कि लेकिन किसी ने मेरे लिए स्टैंड नहीं लिया। मुझे जनता ने टारगेट किया'।

मेंटल कोच भी इंसान है

सारा ने यह भी बताया कि कैसे बहस के दौरान उनके पेशे को हमेशा शो में घसीटा जाता था, उन्होंने बताया, “उन्होंने हर बार माइंड-कोच कार्ड का इस्तेमाल किया, यह पहले से तय था। उन्हें इस बात से डर लगता था कि हम माइंड कोच हैं इसलिए उन्होंने हमें निशाना बनाना शुरू कर दिया। अविनाश ने हमारे पेशे को लेकर कई बार हमें नीचा दिखाया है, वह वही था जिसने एक नैरेटिव सेट किया और बाद में करणवीर ने इसका इस्तेमाल किया। लेकिन हम भी इंसान हैं, कौन कहता है कि हम भावनात्मक रूप से पिघल नहीं सकते? मैं अपना आपा खो देती, लेकिन फिर वापस आ जाती, लेकिन जब मैं अपनी सीमा तय कर रही थी तो मुझे पागल क्यों समझा गया? कम से कम मैंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया, आपको लगता है, मुझे करणवीर से डर लग गया था जब उसने मुझे धक्का दिया, मैं उसे गलत जगह पर एक मुक्का मार सकती थी और वह खत्म हो जाता, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मुझे दर्शकों से बहुत सारे नफरत भरे संदेश मिले हैं, फिर भी मैं यहां मजबूती से खड़ी हूं।”

लीगल एक्शन नहीं लेगी

बिग बॉस 18 के एक टास्क के दौरान करणवीर और सारा के बीच झगड़ा हुआ था। उस समय सारा ने कहा था कि वह करणवीर के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी। जब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया है कि वह ऐसा करेंगी? इस पर सारा बोलीं, 'नहीं, मैं लीगल एक्शन नहीं लूंगी। क्योंकि, उन्हें बाद में अहसास हुआ कि यह गेम शो था। इसको लेकर मैं किसी की लाइफ खराब नहीं करना चाहती। माइंड कोच लोग ऐसा ही करते हैं। यदि करणवीर को इतनी समझ होती कि एक औरत से कैसे बात करनी है या बर्ताव करना है तो उनका दो बार तलाक ही ना होता'।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़