‘भूत पुलिस’ के निर्देशक पवन कृपलानी का बयान, डरावनी फिल्मों को वैश्विक स्तर पर लोग करते हैं पसंद

Bhoot Police

जिमी शेरगिल के साथ ‘डर@ द मॉल’ में और राधिका आप्टे के साथ ‘फोबिया’ में काम करनेवाले निर्देशक ने कहा कि भूत वाली शैली की फिल्मों में कुछ बेहतरीन काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इस शैली की फिल्में सरहद और से परे जाती हैं।

मुंबई। ‘रागिनी एमएमएस’ और सैफ अली खान-अर्जुन कपूर अभिनीत ‘भूत पुलिस’ के निर्देशक पवन कृपलानी का मानना है कि डरावनी फिल्मों को दर्शक और संस्कृति की सीमा से परे जाकर पसंद करते हैं। जिमी शेरगिल के साथ ‘डर@ द मॉल’ में और राधिका आप्टे के साथ ‘फोबिया’ में काम करनेवाले निर्देशक ने कहा कि भूत वाली शैली की फिल्मों में कुछ बेहतरीन काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इस शैली की फिल्में सरहद और से परे जाती हैं।

इसे भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे करने जा रही हैं शादी? एक्टर शाहीर शेख ने किया खुलासा

हाल के वर्षों में ये फिल्में आगे बढ़ी हैं लेकिन इस तरह की पटकथा वाली फिल्में हमेशा बनती रही हैं और लोग ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं। ‘भूत पुलिस’ की कहानी दो भाइयों सैफ के किरदार विभूति और कपूर के किरदार चिरौंजी की कहानी है। ये दोनों भूत पकड़ने के मिशन पर हैं। इसकी कहानी कृपलानी की इस शैली की पसंदीदा ‘घोस्टबस्टर्स’ की तरह है जो 1984 में आई थी जिसमें न्यूयॉर्क के एक समूह के वैज्ञानिक आजीविका के लिए भूत पकड़ते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़