अनुष्का शर्मा 'चकदा एक्सप्रेस' के लिए जमकर बहा रही हैं पसीना,सोशल मीडिया पर शेयर किया ट्रेनिंग का वीडियो
हाल ही में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे ग्राउंड में ट्रेनिंग करती नज़र आ रही हैं। बता दें कि चकदा एक्सप्रेस फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी इस फिल्म की घोषणा की थी। हाल ही में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे ग्राउंड में ट्रेनिंग करती नज़र आ रही हैं। बता दें कि चकदा एक्सप्रेस फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है।
इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रेनिंग की वीडियो शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा, ""गेट-स्वेट-गो! चकड़ा एक्सप्रेस की तैयारी कठिन और तीव्र होती जा रही है क्योंकि हम दिन गिन रहे हैं।" इस वीडियो में अनुष्का एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वे ब्लैक टी-शर्ट और ट्रॉउज़र पहने हुए नज़र आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप लगाई हुई है। अनुष्का के इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। उनके फैन्स इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली से इटली में शादी की थी। कपल ने पिछले साल 2021 में एक बेटी का स्वागत किया था। दोनों ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। बेटी के जन्म के बाद यह अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म है। अनुष्का शर्मा ने रब ने बना दी जोड़ी, पीके, बैंड बाजा बारात, सुल्तान और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने नेटफ्लिक्स पर फिल्म बुलबुल में काम किया था और यह एक फिल्म बड़ी सफलता थी। उन्होंने अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की हिट वेब-सीरीज़ पाताल लोक का भी निर्माण किया।
अन्य न्यूज़