Bigg Boss 17 Updates । Moms Meeting के बाद क्या Ankita Lokhande और Vicky Jain के रिश्ते में बढ़ेगी मिठास?
आने वाली एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मम्मी मेहमान के तौर पर नजर आने वाली हैं। इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो में, जहाँ अंकिता की मम्मी विक्की की क्लास लगाती नजर आ रही हैं। वहीं, विक्की की मम्मी ने टीवी पर अपनी बहू अंकिता को सुनाती नजर आ रही हैं।
बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड मनोरंजन से भरपूर होने वाला है। इस एपिसोड के बाद दर्शकों को हर रोज मनोरंजन और ड्रामे का भरपूर डोज मिलने के आसार हैं। दरअसल, आने वाली एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मम्मी मेहमान के तौर पर नजर आने वाली हैं। इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो में, जहाँ अंकिता की मम्मी विक्की की क्लास लगाती नजर आ रही हैं। वहीं, विक्की की मम्मी ने टीवी पर अपनी बहू अंकिता को सुनाती नजर आ रही हैं। बता दें, बिग बॉस के पहले दिन से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने बदसूरत झगड़ों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों के झगडे बहस से शुरू हुए थे और अब मारपीट पर पहुंच गए हैं।
इसे भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने के बाद विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल ने बनाया नया रिकॉर्ड, Oscar तक तय किया सफर
'वीकेंड का वार' के लेटेस्ट प्रोमो में, अंकिता और विक्की अपनी-अपनी मम्मी को देखकर भावुक होते नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने अपनी मम्मी को देखते ही उन्हें 'आई लव यू' कहा। वहीं, विक्की अपनी मम्मी को देखकर रोने लग गए। इस बीच अंकिता अपने पति को चुप कराती नजर आयीं। अभिनेत्री की मम्मी और सास ने बिग बॉस के घर के अंदर हो रहे दोनों के बदसूरत झगड़ों पर अपनी नाराजगी जाहिर की। अंकिता की मम्मी ने विक्की से कहा, 'जो तुम हो न विक्की, वो तुम दिख नहीं रहे बेटा।'
इसे भी पढ़ें: शेरशाह से दंगल तक... वास्तविक जीवन की कहानियों पर आधारित 7 बॉलीवुड फिल्में, जो हैं सुपरहिट
अंकिता की मम्मी के बाद उनकी सास को बोलने के मौका मिला और उन्होंने अभिनेत्री की क्लास लगा दी। उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, 'हमें मालुम था, हमारी अंकिता होशियार है, पूरा हैंडल कर लेगी, पर यहाँ तो विपरीत गेम हो गया। तुम्हारी लड़ाई घर में कभी नहीं हुई या यहां कितनी गंदी लड़ाई हो रही है। बताओ अंकिता पैर मार रही है, चप्पल फेंक रही है।' इतना ही नहीं अंकिता की सास ने अभिनेत्री को इतनी छूट देने के लिए विक्की को भी जमकर सुनाया। हालाँकि, अभिनेत्री ने सास की छूट देने वाली बात पर तुरंत सवाल उठा दिया, जिसपर विक्की की मम्मी ने अंकिता को अपना मुँह बंद करने का इशारा किया।
Iss #ShanivaarKaVaar mein, miloge aap Ankita aur Vicky ke moms se! ✨
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 25, 2023
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9PM sirf #Colors aur @JioCinema par. #BB17 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@HyundaiIndia@DaburIndia@TRESemmeIndia@iamappyfizz@Chingssecret@glancescreen… pic.twitter.com/NVZi2bAhKK
अन्य न्यूज़