‘Animal’ के निर्देशक Sandeep Reddy लीक से हटकर सोचते हैं, उनके साथ काम करना चाहता हूं: Vivek Oberoi

Vivek Oberoi
प्रतिरूप फोटो
ANI

‘कबीर सिंह’ वंगा निर्देशित पहली तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक है।विवेक ने कहा कि वंगा उन्हें निर्देशक राम गोपाल वर्मा की याद दिलाते हैं, जिन्होंने 2002 में गैंगस्टर पर बनी फिल्म ‘कंपनी’ में उन्हें पहली बार मौका दिया था।

मुंबई। अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि संदीप रेड्डी वंगा ऐसे व्यक्ति हैं, जो लीक से हटकर सोचते हैं और वह ‘एनिमल’ के निर्देशक के साथ काम करना चाहते हैं। विवेक के पिता एवं अनुभवी अभिनेता सुरेश ओबेरॉय ने वंगा की नयी फिल्म ‘एनिमल’ और 2019 में रिलीज ‘कबीर सिंह’ में अभिनय किया है। ‘कबीर सिंह’ वंगा निर्देशित पहली तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक है।विवेक ने कहा कि वंगा उन्हें निर्देशक राम गोपाल वर्मा की याद दिलाते हैं, जिन्होंने 2002 में गैंगस्टर पर बनी फिल्म ‘कंपनी’ में उन्हें पहली बार मौका दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘वह (वंगा) जुनून की हद तक सिनेमा के बारे में सोचते हैं। जिस दिन वह मुझे फोन करेंगे और कहेंगे कि ‘मेरे पास आपके लिए एक भूमिका’ है तो मैं भाग्यशाली होऊंगा।’’विवेक ने कहा, ‘‘मैं ऐसे व्यक्ति के निर्देशन में काम करना चाहता हूं, जो लीक से हटकर सोचता हो। यह मुझे रामू जी (वर्मा) की याद दिलाता है।’’ विवेक ओबेरॉय अगली बार रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़