अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 12, इस दिन से होने जा रहा है शुरू
लोकप्रिय प्रश्नोत्तर कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति” (केबीसी) का 12वां संस्करण 28 सितंबर से शुरू होगा। कार्यक्रम का संचालन हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन करेंगे। इस बार कोविड-19 के चलते शूटिंग के हिसाब से कार्यक्रम की रूपरेखा में बदलाव किया गया है।
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन दो दशक से शो कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा हैं। 20 सालों से महानायक को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। हर बार जब भी वह कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर आते है तो लोगों में अलग सा जोश आ जाता है। साल 2020 में दुनिया में बहुत कुछ बदल गया लेकिन कौन बनेगा करोड़पति से अभिताभ बच्चन रिप्लेस नहीं हुए। कोरोना वायरस से जंग लड़ने के बाद अभिताभ बच्चन शो के सेट पर पहुंचे और काफी शूट पूरा किया। शो का प्रोमो जारी किया जा चुका है। अब शो की रिलीज डेट भी सामने आ गयी हैं।
इसे भी पढ़ें: मीडिया पर भड़के फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा, कहा- टीआरपी के लिए कुछ भी कर रहे हैं
लोकप्रिय प्रश्नोत्तर कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति” (केबीसी) का 12वां संस्करण 28 सितंबर से शुरू होगा। कार्यक्रम का संचालन हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन करेंगे। इस बार कोविड-19 के चलते शूटिंग के हिसाब से कार्यक्रम की रूपरेखा में बदलाव किया गया है। केबीसी के निर्माताओं ने सोमवार को कहा कि सरकार के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए बीस साल में पहली बार कार्यक्रम में स्टूडियो में दर्शक मौजूद नहीं होंगे।
इसे भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा ने मीटू मामले में अपना नाम लिए जाने पर कानूनी कार्रवाई शुरू की
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का निर्माण स्टूडियो नेक्स्ट द्वारा किया जाता है। स्टूडियो में दर्शकों की गैर मौजूदगी के कारण इस बार कार्यक्रम में दर्शकों के मत वाली ‘जीवनरेखा’ नहीं होगी। इसके स्थान पर ‘दोस्त से वीडियो’ के जरिये बात करने की जीवनरेखा दी जाएगी। कार्यक्रम में अन्य तीन जीवनरेखाएं यथावत रहेंगी। नए संस्करण के बारे में बात करते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एंड डिजिटल बिजनेस में कंटेंट के प्रमुख आशीष गोलवलकर ने कहा कि इस बार डिजिटल माध्यम से पंजीकरण कराया गया था जिसमें उनके दल को प्रतिभागियों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
Aadar! Aadab! Abhinandan! Aabhar! #KBC12 shuru ho raha hai 28 September se Som-Shukr raat 9 baje sir Sony par. @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/VeMNM08VmJ
— sonytv (@SonyTV) September 19, 2020
अन्य न्यूज़