अक्षय कुमार ने किया मराठा योद्धाओं को बदनाम? हिंदू समाज के लोगों ने दर्ज कराई शिकायत
अक्षय कुमार को काफी ट्रोल किया जा रहा है, साथ ही निरमा वाशिंग पाउडर (#boycottnirma) का बहिष्कार करने करने की अपील कर रहे हैं। ट्रोलर्स का कहना है कि इस एड में मराठा योद्धा बने अक्षय कुमार का नाचते और कपड़े धोते दिखाया गया हैं। इस एड ने मराठा योद्धाओं को बदनाम करने की कोशिश की हैं।
अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में निरमा वाशिंग पाउडर का एक एड शूट किया हैं जिसमें उन्हें अपने आप को मराठा योद्धा कहते दिखाया गया हैं। पर्दे पर किरदार निभाने वाले एक्टर नें भी एड में एक किरदार निभाया हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनसे काफी खफा हो गये हैं और अक्षय कुमार को काफी ट्रोल कर रहें हैं साथ ही निरमा वाशिंग पाउडर (#boycottnirma) का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। ट्रोलर्स का कहना है कि इस एड में मराठा योद्धा बने अक्षय कुमार को नाचते और कपड़े धोते दिखाया गया हैं। ट्रोलर्स का कहना है कि इस एड ने मराठा योद्धाओं को बदनाम करने की कोशिश की हैं।
इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की बढ़ी मुश्किलें, फिल्म छपाक के खिलाफ कोर्ट में दायर हुई याचिका
क्या दिखाया हैं निरमा के विज्ञापन में?
निरमा के विज्ञापन में, अक्षय कुमार एक मराठा राजा की भूमिका निभाते है, जिसकी सेना युद्ध से विजयी होकर लौटती है और घर की औरते कहती है कि विजय तो हो गये लेकिन ये गंदे कपड़े हमें धोने पड़ेंगे। जिसपर मराठा योद्धा अक्षय कुमार कहते हैं हम अपने कपड़़े खुद धुलेंगे और फिर सेना अपने खुद के गंदे कपड़े धोने की तैयारी करती है। अक्षय कुमार विज्ञापन में कहते हैं, "राजा की सेना दुश्मनों को मारने के साथ-साथ उनके कपड़े धोना भी जानती है।" मराठा सेना अपने कपड़े धुलते वक्त डांस करती हैं।
निरमा वाशिंग पाउडर का बहिष्कार
अब इस एड को लेकर सोशल मीडिया पर लोग इतना नाराज हो गये हैं कि निरमा सर्फ का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। यूजर्स सोशल मीडिया पर एड को लेकर काफी आलोचना कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा कि मैं इस घृणित विज्ञापन को देखने के बाद निरमा का बहिष्कार करूंगा। निरमा लिमिटेड और अक्षय कुमार को मराठी योद्धाओं का मजाक उड़ाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। एक और यूजर ने लिखा कि इस अपमानजनक विज्ञापनों में हिंदू मजाक क्यों दिखाया गया। इस विज्ञापन में मराठा योद्धाओं की बहादुरी का मजाक उड़ाया गया है।
यहां देखें लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या-क्या लिखा-
🚩#BoycottNirma Pro-Hindus can never bear insult of their Great Maratha Warriors shown in such funny advertisement.
— 🚩Abhishek Mandhare 🇮🇳 (@HJS_AM719) January 8, 2020
😡Will @akshaykumar dare to make fun of any mughal invader or britishers in same way? @SouleFacts @KhushiText @akg1201 @vhsindia pic.twitter.com/0DPPqtNQNn
Why all this insulting ads featured Hindu mocking.
— 𝖉𝖎𝖑𝖎𝖕 𝖒𝖆𝖏𝖍𝖎 (@mudillip) January 9, 2020
The bravery of Maratha warriors is mocked in this ad.. #BoycottNirma
pic.twitter.com/PmuNiY0qV1 pic.twitter.com/Q5kF5qIVSK
#BoycottNirma
— Satish Mayekar (@SatishMayekar8) January 9, 2020
👉Whether it is KBC - Chhatrapati Shivaji Maharaj issue
Or
👉Dabanng3 - Naga Sadhus dancing
Or
👉Nirma - Maratha warriors washing clothes
📌Bollywood should always respect Hindu sentiments pic.twitter.com/J90os3s7Kx
अन्य न्यूज़