अक्षय कुमार बने मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के ब्रांड एम्बेसडर
अधिकारी टी. आर. केसवन ने कहा, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर अपने बेहतरीन प्रदर्शन और आधुनिक इंजीनियरिंग के साथ कृषि, ढुलाई, अवसंरचना और औद्योगिक प्रयोगों में बाजार में सबसे आगे है।
चेन्नई। ट्रैक्टर बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे) ने अपने मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरों के लिए अभिनेता अक्षय कुमार को ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है। टैफे की 100 से अधिक देशों में उपस्थिति है और वैश्विक स्तर पर कंपनी अब तक समेकित तौर पर 25 लाख ट्रैक्टरों की बिक्री कर चुकी है।
Rule every terrain and every task with ease! Kyonki Baaki Sab Sirf Tractor Hai – #YehMasseyHai.#MasseyFerguson #TAFE pic.twitter.com/zvHBW6Icih
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 22, 2019
इस संबंध में टैफे की उत्पाद रणनीति एवं कॉरपोरेट संबंध विभागों के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी टी. आर. केसवन ने कहा, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर अपने बेहतरीन प्रदर्शन और आधुनिक इंजीनियरिंग के साथ कृषि, ढुलाई, अवसंरचना और औद्योगिक प्रयोगों में बाजार में सबसे आगे है।
हमारा मानना है कि अक्षय जैसे ऊर्जावान, शक्तिशाली और दक्ष ब्रांड एंबेसडर हमारे ग्राहकों के साथ हमारे रिश्ते को और मजबूत बनाने में मदद करेंगे।”
अन्य न्यूज़