Akanksha Dubey: डरा हुआ है समर सिंह, VC के जरिए सुनवाई की लगाई थी गुहार, मिली इजाजत
गायक ने अपने पत्र में लिखा था कि उसे जेल से निकलने में डर लग रहा है। इसलिए उसे सुनवाई के लिए कोर्ट आने को ना कहा जाए। प्रार्थना पत्र में उसने न्यायालय से गुहार लगाते हुए कहा कि पिछली तारीख पर पेशी के दौरान काफी हंगामा हुआ था जिसकी वजह से मुझे डर लग रहा है।
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के मौत मामले में गायक समर सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। समर सिंह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिविल जज तान्या गुप्ता की अदालत में उसकी पेशी हुई है। कोर्ट में पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी पर सुनवाई हुई है। फिलहाल मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। हालांकि, जेल में बंद समर सिंह काफी डरा हुआ है। उसने आज सुनवाई से पहले कोर्ट को एक पत्र लिखा। पत्र के जरिए समर सिंह ने कोर्ट से वीडियो कॉल के जरिए पेश होने की इजाजत मांगी। उसे इस मामले में इजाजत भी दे दी गई।
इसे भी पढ़ें: Akanksha Dubey: समर सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, आकांक्षा के फैंस ने दौड़ाया
गायक ने अपने पत्र में लिखा था कि उसे जेल से निकलने में डर लग रहा है। इसलिए उसे सुनवाई के लिए कोर्ट आने को ना कहा जाए। प्रार्थना पत्र में उसने न्यायालय से गुहार लगाते हुए कहा कि पिछली तारीख पर पेशी के दौरान काफी हंगामा हुआ था जिसकी वजह से मुझे डर लग रहा है। इसमें कोई अनहोनी ना हो जाए इसलिए फिलहाल जेल से बाहर कोर्ट के लिए आना जाना चाहता। कोर्ट ने उसकी गुहार को मंजूर भी कर लिया है। समर सिंह को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था। समर सिंह को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा ने 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल के कमरे में अपना जीवन समाप्त कर लिया।
इसे भी पढ़ें: Akanksha Dubey मौत मामले में भोजपुरी सिंगर Samar Singh गिरफ्तार, एक्ट्रेस की पोर्टमार्टम रिपोर्ट दे रही हत्या का संकेत
पिछली पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर भी समर सिंह के लिए मुश्किलें उस वक्त खड़ी हो गई थी जब लोगों ने उन्हें कोर्ट से बाहर दौड़ा दिया। लोगों ने समर सिंह को मारने के लिए दौड़ा दिया। समर को आखिरकार गाजियाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया था। अभिनेत्री के मृत पाए जाने के बाद समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस जारी किया गया था। अभिनेत्री की मां की शिकायत पर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने/मजबूर करने) के तहत मामला दर्ज किया गया था। समर गाजियाबाद में नंदग्राम थाना क्षेत्र के राज नगर एक्सटेंशन इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी में छिपा हुआ था। वाराणसी पुलिस की टीम समर को अपने साथ वाराणसी ले गयी।
अन्य न्यूज़