Waqf Amendment Bill | अभिनेता विजय की पार्टी की केंद्र से मांग, वक्फ विधेयक और परिसीमन प्रस्ताव वापस ले सरकार

Vijay
Instagram Vijay
रेनू तिवारी । Mar 28 2025 1:00PM

अब अभिनेता एवं नेता विजय की अगुवाई वाली ‘तमिलगा वेत्री कझगम’ (टीवीके) ने केंद्र से वक्फ विधेयक वापस लेने का शुक्रवार को आग्रह करते हुए कहा कि यह विधेयक मुसलमानों के अधिकारों को छीन लेगा। साथ ही, पार्टी ने प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया को भी निरस्त करने का केंद्र से आग्रह किया।

चेन्नई। देश में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम समुदाय में नाराजगी का माहौल हैं। विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम संगठनों ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के आह्वान पर मुस्लिम नेताओं ने यहां कन्वेंशन सेंटर में ‘इफ्तार और रात्रिभोज’ से दूरी बनाए रखी। इसके अलावा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू किया, जिसमें धरना-प्रदर्शन शामिल हैं। अब अभिनेता एवं नेता विजय की अगुवाई वाली ‘तमिलगा वेत्री कझगम’ (टीवीके) ने केंद्र से वक्फ विधेयक वापस लेने का शुक्रवार को आग्रह करते हुए कहा कि यह विधेयक मुसलमानों के अधिकारों को छीन लेगा। साथ ही, पार्टी ने प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया को भी निरस्त करने का केंद्र से आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें: अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर के साथ क्यों नहीं किया सलमान खान ने काम, एक्टर ने बताई अपनी मुश्किलें...

टीवीके ने यहां पार्टी के संस्थापक विजय की अध्यक्षता में हुई पार्टी की आम परिषद की पहली बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा कि वक्फ विधेयक ने नयी शर्तें बनाकर संबंधित मामलों में मुसलमानों की शक्तियां छीन ली हैं और उनके मौजूदा अधिकारों को भी कुचला है इसलिए केंद्र को इसे वापस लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Sidharth Malhotra के साथ घर की तलाश के लिए निकली Kiara Advani, एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी लुक ने सबका ध्यान खींचा | Video

 

प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया पर विजय की पार्टी ने इस ‘‘सूचना’ का हवाला दिया कि उत्तरी राज्यों में सीट की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी और तमिलनाडु सहित दक्षिणी राज्यों में यह संख्या कम हो जाएगी। पार्टी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु के लोग इसे केंद्र सरकार की परिवार नियोजन योजना का ठीक से पालन करने की सजा मानते हैं।’’ उसने केंद्र से परिसीमन प्रक्रिया संबंधी कदम वापस लेने की मांग की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़