दर्शकों के नहीं आने से रद्द किए गये लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के 1300 से ज्यादा शो, फिल्मों को हो सकता है भारी नुकसान

Lal Singh Chaddha
Lal Singh Chaddha- Rakshabandhan Official Trailer
रेनू तिवारी । Aug 13 2022 12:50PM

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। फिल्म को लेकर कुछ साथ रिव्यू नहीं थे। आमिर खान की फिल्म का बहिष्कार करने के ट्रेंड की जरूरत नहीं थी फिल्म वैसे भी कुछ खास नहीं है।

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। फिल्म को लेकर कुछ साथ रिव्यू नहीं थे। आमिर खान की फिल्म का बहिष्कार करने के ट्रेंड की जरूरत नहीं थी फिल्म वैसे भी कुछ खास नहीं है। फिल्म में सबसे ज्याजा आलोचना आमिर खान की ही हो रही हैं। दंगल और गजनी देखने के बाद आमिर खान से बेटर की उम्मीद थी। अब खबरें आ रही हैं कि बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के कारण सिनेमा मालिकों ने लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन दोनों के शो स्वेच्छा से कम कर दिए हैं। दोनों फिल्मों को देश भर में लगभग 10,000 शो के साथ रिलीज़ किया गया था और उनमें से किसी ने भी इस तरह के प्रदर्शन की गारंटी नहीं दी थी।

इसे भी पढ़ें: अपने अभिनय से पर्दे पर किरदार को जिंदा कर देती थीं श्रीदेवी, फिल्मी कॅरियर पर एक नजर

रिव्यू आने के बाद फिल्म के शो कैंसल होने लगे। एक ट्रेड सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि एक्सीबिटर्स ने ओवरहेड्स को बचाने और सीमित शो में ऑक्यूपेंसी बढ़ाने के लिए दूसरे दिन दोनों फिल्मों के प्रदर्शन को कम करने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें: स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया के बादशाह रह चुके है राजू श्रीवास्तव, छोटे पर्दे का कहा जाता है अमिताभ बच्चन

जहां लाल सिंह चड्ढा के लगभग 1300 शो कम किए गए हैं, वहीं रक्षा बंधन ने देश भर में 1000 शो में कमी देखी है। सूत्र ने हमें बताया, "किसी भी फिल्म को इतनी व्यापक रिलीज की आवश्यकता नहीं थी। जहां लाल सिंह चड्ढा बड़े पैमाने पर धराशायी है, वहीं रक्षा बंधन को कुछ मल्टीप्लेक्सों में नो-शो का सामना करना पड़ रहा है," और कहा, "वास्तव में, स्वैच्छिक शो में कटौती के बावजूद, शुक्रवार की सुबह दोनों फिल्मों के कई शो दर्शकों के नहीं होने के कारण रद्द कर दिए गए। यह जमीन पर एक विनाशकारी परिदृश्य है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़