‘पद्मावती’ पर चर्चा के लिए संसदीय पैनल के समक्ष पेश होंगे भंसाली, प्रसून जोशी

"Padmavati" Controversy LIVE Updates: Sanjay Leela Bhansali, Prasoon Joshi To Appear Before Parliamentary Panel Today

फिल्म ‘पद्मावती’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी एक संसदीय पैनल के समक्ष पेश होंगे। वह फिल्म को लेकर जारी विवाद पर चर्चा करेंगे।

मुंबई। फिल्म ‘पद्मावती’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी एक संसदीय पैनल के समक्ष पेश होंगे। वह फिल्म को लेकर जारी विवाद पर चर्चा करेंगे। सेंसर बोर्ड के सूत्रों ने यह बताया। यह बैठक आज दोपहर हो सकती है। इसमें शामिल होने के लिए भंसाली आज सुबह रवाना हो गए। सेंसर बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ यह सच है कि सीबीएफसी और भंसाली के बीच फिल्म पद्मावती को लेकर संसदीय पैनल ने बैठक बुलाई है।’’

सूचना एवं प्रसारण पर 30 सदस्यीय संसदीय पैनल ने फिल्म के निर्माताओं और मंत्रालय (सूचना एवं प्रसारण) के अधिकारियों से बैठक में शामिल होने और फिल्म से जुड़े विवाद पर जानकारी देने को कहा है। भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने फिल्म का सह-निर्माण किया है। हालांकि वायकाम 18 के अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

पैनल के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने 28 नवंबर को बताया था, ‘‘ पैनल ने भंसाली और जोशी से पेश होने और फिल्म पर अपने विचार रखने को कहा है। वह पैनल के समक्ष अपना मामला रख सकते हैं। सदस्यों ने फिल्म के निर्माताओं को बुलाने का भी फैसला किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़