इन 5 स्टाइलिश तरीकों से पहन सकती हैं सिल्वर ज्वेलरी, जरूर करें ट्राई

 silver jewellery

किसी सिंपल सी ऑउटफिट के साथ भी सिल्वर ज्वेलरी को पेयर करके आप अपने लुक को मिनटों एन्हांस कर सकती है। आप इसे सूट, साड़ी और यहाँ तक की शर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

चाहे ट्रेडिशनल ऑउटफिट हो या इंडो-वेस्टर्न, सिल्वर ज्वेलरी को आप किसी भी ऑउटफिट के साथ पहन सकती हैं। किसी सिंपल सी ऑउटफिट के साथ भी सिल्वर ज्वेलरी को पेयर करके आप अपने लुक को मिनटों एन्हांस कर सकती है। आप इसे सूट, साड़ी और यहाँ तक की शर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं। अगर आप भी सोच रही हैं कि सिल्वर ज्वेलरी को अपनी ऑउटफिट के साथ कैसे पेयर करें तो यह लेख जरूर पढ़ें। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सिल्वर ज्वेलरी को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं- 

इसे भी पढ़ें: हेयर ग्रोथ के लिए शहनाज हुसैन के बताए यह नुस्खे आजमाएं और देखें कमाल

अगर आप किसी शादी-त्यौहार पर साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं तो इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी पहनें। साड़ी के साथ भी सिल्वर ज्वेलरी बहुत खूबसूरत लगती है। आप साड़ी के साथ सिल्वर चोकर, रिंग और चूड़ियाँ पहन सकती हैं। साड़ी के साथ सिल्वर पायल और टोरिंग भी बहुत सुंदर लगती है। 

आप कुर्ती या सूट सलवार के साथ सिल्वर ज्वेलरी पहन सकते हैं। आप सिल्वर झुमका, नेकपीस और चूड़ियां पहनकर अपनी सिंपल सी कुर्ती में भी स्टाइलिश लुक पा सकते हैं। 

शादी-ब्याह के मौके पर लहंगा पहनना हर लड़की की पहली पसंद होती है। आप लहंगे के साथ सिल्वर चोकर सेट, मांगटीका, रिंग और चूड़ियाँ पहन सकती हैं। इस लुक में आप बेहद स्टाइलिश और क्लासी दिखेंगी।

इसे भी पढ़ें: इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो लंबे समय तक टिकी रहेगी नेल पॉलिश

आप ट्रेडिशनल ही नहीं वेस्टर्न लुक के साथ भी सिल्वर ज्वेलरी को पेयर कर सकते हैं। आप शर्ट या हाई नेक के साथ भी सिल्वर नेकपीस या झुमके पहन सकती हैं। 

आप एंकल लेंथ पैंट्स या घाघरा के लिए सिल्वर ज्वेलरी पहनकर एक स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। एंकल लेंथ पैंट्स या घाघरा के साथ आप एंकल कड़ा पहन सकती हैं। इस कंटेम्पररी लुक में आप बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखेंगी।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़