Makeup Hacks: लिपस्टिक को बनाना है लॉन्ग लास्टिक तो लिप्स पर ऐसे करें अप्लाई, बस अपनाने होंगे ये सिंपल टिप्स
बदलते दौर में मेकअप करने की तकनीक काफी ज्यादा बदल गई है। लेकिन आज भी कुछ चीजें उन्हीं स्टेप्स के माध्यम से की जाती है। स्टेप्स की बात करें तो रोजाना हैवी मेकअप करने से अधिक लिपस्टिक लगाना ज्यादा पसंद किया जाता है।
आजकल हर रोज ब्यूटी ट्रेंड्स बदल रहा है और कुछ न कुछ नया लेकर आ रहे हैं। बदलते दौर में मेकअप करने की तकनीक काफी ज्यादा बदल गई है। लेकिन आज भी कुछ चीजें उन्हीं स्टेप्स के माध्यम से की जाती है। स्टेप्स की बात करें तो रोजाना हैवी मेकअप करने से अधिक लिपस्टिक लगाना ज्यादा पसंद किया जाता है। लिपस्टिक शेड के अलावा लगाने के तरीके में भी कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे कि लिप्स को सही शेप मिल सके।
ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लिप्स पर लिपस्टिक लगाने के कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को अपनाने से लिपस्टिक होंठों पर ज्यादा देर तक लगी रहती है। तो आइए जानते हैं मेकअप से जुड़े कुछ आसान टिप्स के बारे में।
इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: सिंपल साड़ी के साथ पहनें इस तरह की डिजाइन वाले गोल्डन ब्लाउज, दिखेंगी बेहद स्टाइलिश
कैसी लिपस्टिक चुनें
लिक्विड और क्रेयॉन टाइप की लिपस्टिक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप चाहते हैं कि लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग रहे। इसके लिए आप लिक्विड बेस्ड लिपस्टिक चुनें। क्योंकि लिक्विड बेस्ड लिपस्टिक क्रेयॉन के मुकाबले ज्यादा देर तक टिकी रहती है।
लिपस्टिक को ऐसे बनाएं लॉन्ग लास्टिक
बता दें कि लिपस्टिक लगाने के कई तरीके होते हैं। ऐसे में लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए होंठों पर सबसे पहले एप्लीकेटर की मदद से लिपस्टिक को लगा लें।
लिपस्टिक अप्लाई करने के बाद होंठों को आपस में रगड़ना नहीं चाहिए। लिपस्टिक को कम से कम 30 सेकेंड तक अच्छे से सूखने दें।
इस तरह से लिपस्टिक आपके होंठों पर अच्छे से सेट हो जाती है और यह लंबे समय तक होंठों पर टिकी रहेगी।
लिपस्टिक का ब्रांड
बाजार में आजकल आपको मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कई ब्रांड्स देखने को मिल जाएंगे। हांलाकि ब्रांड के अलावा आपको लिपस्टिक के भी टेक्सचर को भी समझना बेहद जरूरी है। ऐसे में प्रयास करें कि आप लिपस्टिक के अच्छे ब्रांड चुनें। ध्यान रखें कि आप जो भी ब्रांड चुन रहे हो, उसमें बेहद कम मात्रा में केमिकल मौजूद हो। साथ ही यह होंठों को कम नुकसान पहुंचाए। इसके लिए आपको नेचुरल चीजों यानी की ऑर्गेनिक ब्रांड्स को चुनें।
अन्य न्यूज़