Anarkali Suit Designs: खास मौके पर पाना चाहती हैं रॉयल लुक तो पहने ये चूड़ीदार स्लीव्स वाले लॉन्ग अनारकली सूट

Anarkali Suit Designs
Instagram

खूबसूरत लुक पाने के लिए मार्केट में आपको कई तरह के आफटफिट मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो आपको चूड़ीदार स्लीव्स वाले लॉन्ग अनारकली सूट ट्राई करना चाहिए।

खूबसूरत लुक पाने के लिए मार्केट में आपको कई तरह के आफटफिट मिल जाएंगे। जिनको आप कई खास मौकों पर पहन सकती हैं। लेकिन अगर आप रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो आपको चूड़ीदार स्लीव्स वाले लॉन्ग अनारकली सूट ट्राई करना चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले अनारकली सूट दिखा रहे हैं, जिनको वियर करने पर आपको रॉयल लुक मिलेगा और आप इन सूट को कई खास मौकों पर पहन सकती हैं। आप इन अनारकली सूट में भीड़ में काफी अलग नजर आएंगी।

एम्ब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट

रॉयल लुक पाने के लिए आप एम्ब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट लॉन्ग में है और चूड़ीदार स्लीव्स में आता है। इस तरह का सूट न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है। आप मार्केट से इस तरह ले सकती हैं। वहीं ऑनलाइन भी 2,000 रुपए तक आपको यह सूट मिल जाएगा। एम्ब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट के साथ आप जूती या मोजरी पहन सकती हैं। साथ ही मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल करें। बालों की चोटी बनाकर स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: दुपट्टे से बदल जाएगा आपका पूरा लुक, बस खरीदते समय इन टिप्स को करें फॉलो

सिल्क अनारकली सूट

रॉयल लुक पाने के लिए सिल्क अनारकली सूट भी बेस्ट है। इस सूट को वियर कर आपके बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। यह सूट सिल्क फैब्रिक में है और डार्क में है। आप शादी या फिर रिसेप्शन में इस सूट को वियर कर सकती हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों पर आपको यह सूट मिल जाएगा। आप 2,000 से 4,000 रुपए तक की कीमत पर सिल्क अनारकली सूट खरीद सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ फ्लैट्स और चोकर स्टाइल वाली ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

लहरिया प्रिंटेड अनारकली सूट

आप चूड़ीदार स्लीव्स में इस तरह के लहरिया प्रिंट वाली अनारकली सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। रॉयल लुक पाने के लिए यह सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह सूट खूबसूरत लहरिया प्रिंट में है। इस सूट को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं। आपको यह सूट 3,000 रुपए से कीमत में खरीद सकती हैं। लहरिया प्रिंट वाली अनारकली सूट के साथ मिरर वर्क वाली ज्वेलरी और फुटवियर में मोजरी पहन सकती हैं।

वहीं अगर आप ब्लैक कलर में कुछ पहनना चाहती हैं, तो आप लेक वर्क वाली अनारकली सूट भी वियर कर सकती हैं।

अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आपको चंदेरी डिजाइन वाला अनारकली सूट भी पहन सकती हैं।

हल्दी सेरेमनी में रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह का अनारकली सूट स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक रॉयल और बेहद खूबसूरत नजर आएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़