Homemade Vegan Beauty Products Benefits: घर पर ही इन तरीकों से बनाएं वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स

skin care
Image source: pixabay
मिताली जैन । Oct 10 2024 6:39PM

आज के समय में जब हर कोई वीगन की तरफ बढ़ने लगा है तो आप सिर्फ डाइट तक ही खुद को वीगन क्यों रखें। अगर आप चाहें तो अपने ब्यूटी रूटीन को भी वीगन बना सकती हैं और ऐसे में कई प्रोडक्ट्स को खुद घर पर ही तैयार कर सकती हैं।

स्किन की केयर करने के लिए हम सभी कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले ये प्रोडक्ट्स अक्सर ना तो पॉकेट फ्रेंडली होते हैं और ना ही स्किन फ्रेंडली। ऐसे में आप इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को घर पर ही बना सकते हैं। आज के समय में जब हर कोई वीगन की तरफ बढ़ने लगा है तो आप सिर्फ डाइट तक ही खुद को वीगन क्यों रखें। अगर आप चाहें तो अपने ब्यूटी रूटीन को भी वीगन बना सकती हैं और ऐसे में कई प्रोडक्ट्स को खुद घर पर ही तैयार कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप खुद घर पर बना सकते हैं-

कोको और नारियल लिप बाम

कोकोआ बटर और नारियल का तेल आपके होठों पर एक प्रोटेक्टिव बैरियर बनाता है, नमी को सील करता है और उन्हें मुलायम बनाए रखता है। इस लिप बाम से सूखे और फटे होंठों को पोषण मिलता है।

इसे भी पढ़ें: Navratri Bangles Design: नवरात्रि पूजा के लिए पहनें इस तरह की चूड़ियों का सेट, बेहद खूबसूरत लगेंगी आप

आवश्यक सामग्री-

- 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल

- 1 बड़ा चम्मच कोकोआ बटर

- 1/2 चम्मच एगेव सिरप या मेपल सिरप

- 1 बूंद वेनिला एक्सट्रैक्ट (वैकल्पिक)

लिप बाम बनाने का तरीका-

- नारियल तेल और कोकोआ बटर को एक छोटे पैन या माइक्रोवेव में पिघलाएं।

- इसमें एगेव सिरप और वेनिला एक्सट्रैक्ट मिलाएं।

- मिश्रण को एक छोटे कंटेनर में डालें और जमने तक ठंडा होने दें।

- अपने होठों पर ज़रूरत के हिसाब से लगाएं।

नारियल और शिया बटर बॉडी लोशन

यह बॉडी लोशन रूखी स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है और पोषण देता है। नारियल तेल और शिया बटर बेहतरीन एमोलिएंट हैं, जो इस लोशन को शुष्क या फटी स्किन को मॉइश्चराइज़ करने और रिपेयर करने के लिए एकदम सही बनाते हैं।  

आवश्यक सामग्री-

- 1/4 कप नारियल तेल

- 1/4 कप शिया बटर

- 1 चम्मच विटामिन ई तेल (वैकल्पिक)

- एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें 

बॉडी लोशन बनाने का तरीका-

- नारियल तेल और शिया बटर को एक साथ डबल बॉयलर या माइक्रोवेव में पिघलाएं।

- अब इसमें विटामिन ई तेल और एसेंशियल ऑयल मिलाएं।

- मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें, फिर इसे हाथ के मिक्सर से तब तक फेंटें जब तक यह फ्लफी न हो जाए।

- एक जार में स्टोर करें और ज़रूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़