Hair Care: बालों की खास देखभाल के लिए घर पर बनाएं हेयर पैक, कंट्रोल होगा हेयर फॉल
हर लड़की के लिए उनके बाल काफी ज्यादा खास होते हैं। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी और स्ट्रेस वाली जिंदगी के कारण बालों का झड़ना एक आम समस्या है। हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप बालों का झड़ना रोक सकते हैं।
हर लड़की के लिए उनके बाल काफी ज्यादा खास होते हैं। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी और स्ट्रेस वाली जिंदगी के कारण बालों का झड़ना एक आम समस्या है। इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं। कुछ महंगे शैम्पू या हेयर ऑयल यूज करते हैं। लेकिन इससे कुछ ही लोगों को फायदा होता है।
वहीं कुछ लोगों की समस्या खत्म नहीं होती है। ऐसे में अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप बालों का झड़ना रोक सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: हर फेस्टिव सीजन के लिए स्किन को ऐसे करें तैयार, एक्सपर्ट्स से जानिए अमेजिंग ब्यूटी हैक्स
नारियल तेल और एलोवेरा जेल हेयर पैक
अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, तो नारियल के तेल में एलोवेरा जेल मिक्स कर बालों में अप्लाई करें। यह आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इस हेयर पैक के इस्तेमाल से आप 80 से 90 परसेंट तक बालों को झड़ने से रोक सकते हैं।
सामग्री
नारियल तेल- 1 बड़ा चम्मच
एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
बनाने का तरीका
एक बाउल में नारियल का तेल गर्म कर लें।
फिर इसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर दें।
दोनों को अच्छे से मिला लें।
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले बालों को धो लें।
फिर गीले बालों पर इस पेस्ट को अच्छे से अप्लाई कर लें।
कुछ समय तक इसे लगाए रहने के बाद बालों को फिर शैंपू से धो लें।
सप्ताह में दो बार इस उपाय को करने से आपको बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।
शहद और ओट्स हेयर पैक
बता दें कि शहद और ओट्स से बना हेयर पैक ना सिर्फ आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है, बल्कि उन्हें चमकदार बनाने में भी मदद करता है। इस पैक का आप सप्ताह में कम से कम 1 बार इस्तेमाल करें। इससे आपको बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।
सामग्री
ओट्स पाउडर- 2 बड़े चम्मच
शहद- 1 छोटा चम्मच
ग्लिसरीन- 1 छोटा चम्मच
बनाने का तरीका
सबसे पहले ओट्स को पीस लें और उसका पाउडर बना लें।
फिर उसमें ग्लिसरीन और शहद एड कर लें।
अब इन तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें।
ऐसे करें अप्लाई
इस पैक को लगाने के लिए बालों को धोकर सुखा लें।
फिर इस पैक को अपने स्कैल्प पर लगाएं।
30-45 मिनट तक इसे बालों में लगाए रहें।
फिर शैंपू से बाल धो लें।
अगर आपको डैड्रफ की समस्या है, तो इस पेस्ट में नींबू का रस भी मिला सकती हैं।
ग्रीन-टी हेयर पैक
ग्रीन टी का इस्तेमाल भी आप बालों को झड़ने से रोकने के लिए कर सकती हैं। बता दें कि ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है।
सामग्री
ग्रीन-टी- 2 छोटे चम्मच
बनाने का तरीका
सबसे पहले 1 कप पानी को गर्म कर लें।
फिर उसमें ग्रीन टी उबाल लें।
अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
ऐसे करें अप्लाई
इसे बालों में अप्लाई करने के लिए बालों को धोकर सुखा लें।
फिर टी वॉटर को स्कैल्प और बालों की लेंथ में अप्लाई करें।
अब एक घंटे तक इसे लगाए रखने के बाद पानी से बालों को वॉश कर लें।
अन्य न्यूज़