Summer Nail Care Tips । गर्मियों का मौसम छीन लेता है नाखूनों की चमक, ऐसे करें इनकी देखभाल

Summer Nail Care Tips
Prabhasakshi
एकता । May 25 2023 3:45PM

हाथों की सुंदरता चमकदार नाखूनों से होती है, जो गर्मियों के मौसम में छिन जाती है। इसलिए गर्मियों के मौसम में लोगों को नाखूनों की केयर करनी चाहिए। आज हम इस आर्टिकल में लोगों को इस सीजन में नाखूनों की केयर करने के टिप्स बताने जा रहे हैं।

हाथों की सुंदरता चमकदार नाखूनों से होती है, जो गर्मियों के मौसम में छिन जाती है। गर्मी के दिनों में चेहरे, हाथ और पैरों की देखभाल करने के साथ नाखूनों का ख्याल रखना भी जरुरी है। नाखूनों की केयर सिर्फ हाथों को सुंदर बनाने तक सिमित नहीं है। दरअसल, गर्मियों के मौसम में हाथों में पसीने आते हैं, जिसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर नाखूनों की रोज केयर की जाए तो संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है। इसलिए गर्मियों के मौसम में लोगों को नाखूनों की साफ-सफाई अच्छे से करनी चाहिए। आज हम कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो नाखूनों की केयर करते समय आपके काफी काम आएंगी।

नाखूनों को करें साफ- नाखूनों की वजह से गर्मियों के मौसम में आप बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए इन्हें हमेशा साफ रखने की कोशिश करें। नाखूनों को साफ रखने के लिए आप उन्हें पानी से धो सकते हैं। सिर्फ पानी से धोने से हाथों और नाखूनों की गंदी काफी हद तक साफ हो जाती है। अगर आप चाहें तो साबुन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Tomato Beauty Hacks: स्किन ब्राइटनिंग से लेकर सनबर्न तक, एक टमाटर में हैं कई ब्यूटी प्रॉब्लम्स का इलाज

नाखूनों को पर लगाएं टॉप कोट- गर्मियों के मौसम में हमारे नाखून धूप और पानी के संपर्क में ज्यादा आते है, जिसकी वजह से ये कमजोर होकर टूटने लगते हैं। नाखूनों को कमजोर होने से बचाने के लिए इनपर हमेशा टॉप कोट लगाकर रखें। टॉप कोट नाखूनों की धूप और पानी से सुरक्षा करती है। इसके अलावा स्विमिंग पूल में मौजूद केमिकल से होने वाले नुकसान से भी ये नाखूनों का बचाव करती है।

नाखूनों को मॉइश्चराइज करें- गर्मियों की चिलचिलाती धूप आपकी सोच से ज्यादा नाखूनों को नुकसान पहुँचाती है। इसलिए नाखूनों को मॉइश्चराइज करना बिलकुल भी न भूलें। दिन में हाथ थोड़े-थोड़े समय पर धुलते रहते हैं, इसलिए रात के समय हाथों पर मॉइश्चराइज लगाकर सोएं। ऐसा करने से नाखूनों में नमी बनी रहेगी, जो इन्हें मजबूत और चमकदार बनाएगी।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: डे डेट में पाना चाहती हैं ग्लैमरस लुक, तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ऐक्ट्रेसेस के ये लुक्स

क्यूटिकल्स पर लगाएं तेल- मजबूत नाखूनों के लिए क्यूटिकल्स का मजबूत होना बेहद जरुरी है। इसलिए गर्मियों के मौसम में इनका भी ख़ास ख्याल रखें। धूप की वजह से क्यूटिकल्स ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में रात को इनपर आयल लगाकर सोएं। क्यूटिकल्स पर आप ओलिव, सरसों या फिर नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बाजारों में बहुत से क्यूटिकल्स आयल आसानी से आपको मिल जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़