Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां
वेलवेट काफी क्लासी लुक देता है, लेकिन सिर से लेकर पैर तक वेलवेट से खुद को ओवरलोड कर देना आपके लुक को बिगाड़ सकता है। वेलवेट ब्लेज़र, ड्रेस या पैंट बहुत खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इन सबको एक साथ पहनना सही नहीं माना जाता।
ठंड के मौसम में हम सभी की स्टाइलिंग का तरीका काफी बदल जाता है। वेलवेट सर्दियों में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला कपड़ा है। यह ना केवल बेहद ही सॉफ्ट और कंफर्टेबल है, बल्कि इससे आपको एक रॉयल लुक भी मिलता है। हालांकि, कई बार यह देखने में आता है कि हम सभी वेलवेट को स्टाइल करते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे आपका ओवर ऑल लुक बिगड़ जाता है। मसलन, अगर आप अपर वियर और बॉटम वियर, दोनों में ही वेलवेट को चुनते हैं तो इससे शायद आपका लुक अजीब लगे।
वेलवेट को वास्तव में बैलेंस करके पहनना बेहद जरूरी है। आप इसे कैजुअल से लेकर पार्टी तक का हिस्सा बना सकती हैं, बस वेलवेट से जुड़ी स्टाइलिंग मिसटेक्स से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिसे अक्सर लोग वेलवेट स्टाइल करते हुए कर बैठते हैं-
इसे भी पढ़ें: Oxidised Jhumka Designs: पंजाबी वेडिंग के लिए चाहिए पटोला लुक तो कैरी करें ऑक्सीडाइज झुमके, यहां देखें कलेक्शन
बहुत ज्यादा वेलवेट पहनना
वेलवेट काफी क्लासी लुक देता है, लेकिन सिर से लेकर पैर तक वेलवेट से खुद को ओवरलोड कर देना आपके लुक को बिगाड़ सकता है। वेलवेट ब्लेज़र, ड्रेस या पैंट बहुत खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इन सबको एक साथ पहनना सही नहीं माना जाता। कोशिश करें कि आप अपने स्टेटमेंट आइटम के रूप में एक वेलवेट पीस चुनें। उदाहरण के लिए, अगर आप वेलवेट पैंट पहन रहे हैं, तो टेक्सचर को बैलेंस करने के लिए इसे सिल्क ब्लाउज़ या सिंपल कश्मीरी स्वेटर के साथ पहनें।
कलर में गड़बड़ करना
वेलवेट को स्टाइल करते समय आपको उसके कलर्स पर भी ध्यान देना चाहिए। वेलवेट फैब्रिक में रिच व डीप शेड्स काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर आप नियॉन या बहुत ज़्यादा चमकीले शेड्स चुनते हैं तो इससे आपका लुक खराब हो सकता है। इसी तरह, अगर आप डल टोन चुनती हैं तो इससे भी आपका लुक अच्छा नहीं आता है। वेलवट में आप एमरल्ड ग्रीन, बरगंडी, नेवी या क्लासिक ब्लैक जैसे गहरे, ज्वेल टोन पहनने की कोशिश करें।
ओकेजन को नजरअंदाज करना
वेलवेट को आप कैजुअल्स से लेकर पार्टी वियर किसी भी ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं, बस आपका तरीका सही होना चाहिए। उदाहरण के लिए, कैजुअल कॉफ़ी मीटअप के लिए वेलवेट इवनिंग गाउन आपके लुक को ओवर दिखाएगा। कैजुअल आउटिंग के लिए आप हाई-वेस्ट जींस के साथ वेलवेट कैमिसोल पहनें। इसी तरह, फॉर्मल इवेंट के लिए वेलवेट ड्रेस और हील्स को स्टाइल किया जा सकता है।
- मिताली जैन
अन्य न्यूज़