यह है आज के ट्रेडिंग हैंडबैग्स, स्टाइलिश दिखने के लिए इन्हें अपनाएं
टोट हैंडबैग ऐसे बैग हैं, जो किसी भी सीजन में आसानी से कैरी किए जा सकते हैं। वैसे तो आप इसे किसी भी तरह कैरी कर सकती हैं, लेकिन कॉलेज या ऑफिस के लिए टोट बैग का चयन करना काफी अच्छा रहेगा। टोट बैग में स्पेस काफी अच्छा होता है और आप बेहद आसानी से अपनी जरूरत का सामान उसमें कैरी कर सकती हैं।
आज के समय में हैंडबैग सिर्फ सामान कैरी करने के लिए ही नहीं है, बल्कि अब यह स्टाइल का पर्याय बन गया है। आप भले ही सिंपल कपड़े पहनें लेकिन अगर आपका हैंडबैग स्टाइलिश है तो इससे भी आपका लुक स्टाइलिश बनता है। आजकल मार्केट में कई तरह के स्टाइल के हैंडबैग मौजूद हैं। ऐसे में अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप इस लेख को पढ़कर अपनी उलझन को दूर कर सकती हैं−
इसे भी पढ़ें: टेंड में है नियॉन ग्रीन कलर, आप भी जरूर करें कैरी
स्लिंग बैग्स
अगर आप अपने स्टाइल को मिक्स एंड मैच करना चाहती हैं तो स्लिंग बैग को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। स्लिंग बैग्स आपको केजुअल से लेकर कॉलेज, ऑफिस यहां तक कि टैवल के लिए भी कई तरह के डिजाइन व कलर्स में मिल जाएंगे।
क्लच
पार्टी के लिए क्लच को कैरी करना अच्छा रहेगा। यह एक छोटा बैग है, जिसे हाथ में कैरी किया जाता है। क्लच में आपको कई तरह के शिमरी, बीडेड, क्रिस्टल, एंब्रायडिड व वेलवेट लुक मिल जाएंगे। चूंकि क्लच को खासतौर पर पार्टी के लिए तैयार किया जाता है, इसलिए इसका डिजाइन व कलर एकदम खास होता है।
बैकपैक
जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, इस बैग को बैक पर कैरी किया जाता है। स्टीट स्टाइल लुक के लिए यह एकदम परफेक्ट है। बैकपैक में आपको मार्केट में रेड, पिंक, व्हाइट, लाइट ब्राउन, स्काई ब्लू, लाइट पिंक, पर्पल, ब्लू, ब्लैक व अन्य कई तरह के कलर्स के बैकपैक आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही इसे थोड़ा स्टाइलिश लुक देने के लिए फलोरल प्रिंट से लेकर पैचवर्क, पोल्का डॉट, एनिमल प्रिंट व सीक्वेंस स्टाइल का भी इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: साड़ी भी बन जाएगी स्टाइलिश, बस पहनें जरा शिल्पा शेट्टी स्टाइल में
टोट
टोट हैंडबैग ऐसे बैग हैं, जो किसी भी सीजन में आसानी से कैरी किए जा सकते हैं। वैसे तो आप इसे किसी भी तरह कैरी कर सकती हैं, लेकिन कॉलेज या ऑफिस के लिए टोट बैग का चयन करना काफी अच्छा रहेगा। टोट बैग में स्पेस काफी अच्छा होता है और आप बेहद आसानी से अपनी जरूरत का सामान उसमें कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही इसमें स्टाइप्स डिजाइन काफी अच्छा लगता है। टोट बैग जूट से लेकर लेदर तक में आसानी से मिल जाता है। बस आपको अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से इसे चुनना होगा।
टांसपेरेंट बैग्स
इन बैग्स की खासियत यह होती है कि इनमें भले ही कितनी भी तरह के डिजाइन का इस्तेमाल किया जाए, लेकिन यह टांसपेरेंट होता है। यह क्लच से लेकर टोट या क्रॉसबॉडी तक हर तरह के पर्स के डिजाइन में मिलते हैं। अगर आप पार्टी में एक डिफरेंट व स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो टांसपेरेंट बैग्स का चयन कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: दुपट्टा के इन स्टाइल से सिंपल सी ड्रेस को बनाएं स्टाइलिश
बेल्ट बैग्स
अगर आप सामान रखने के लिए बैग का इस्तेमाल करना चाहती हैं, साथ ही यह भी चाहती हैं कि आपके हाथ फ्री रहें तो आप बेल्ट बैग्स को चुन सकती हैं। बेल्ट बैग्स की खासियत यह होती है कि इन्हें कमर पर बेल्ट के साथ कैरी किया जाता है। आप अपनी डेस को कॉम्पलिमेंट करते हुए बेल्ट बैग को चुन सकती हैं। यह बैग्स मिनी से लेकर माइक्रो साइज में मिलते हैं।
वरूण क्वात्रा
अन्य न्यूज़