एप्पल साइडर विनेगर की मदद से कुछ इस तरह करें हेयर स्ट्रेटनिंग

hair straightening
मिताली जैन । Aug 25 2021 2:37PM

आप एप्पल साइडर विनेगर की मदद से एक हेयर रिंस बना सकती हैं। इसके लिए, एक कप पानी में 2 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। अपने बालों को धोने के बाद इस मिश्रण का प्रयोग करें और धीरे से इसे अपने बालों पर फैलाएं।

आज के समय में महिलाएं केवल खूबसूरत, काले और घने लंबे बाल की ही चाहत नहीं रखती हैं, बल्कि उन्हें स्ट्रेटन हेयर भी काफी अच्छे लगते हैं। जब बाल एकदम सीधे होते हैं, जो वह देखने में भी बेहद स्टाइलिश लगते हैं। हालांकि, हर महिला के बालों की बनावट अलग होती है और उन्हें आसानी से सीधा नहीं किया जा सकता है। ऐसे में महिलाएं बाजार में मिलने वाले कई तरह के प्रॉडक्ट्स का सहारा लेती हैं, जिससे बालों को बेहद आसानी से सीधा किया जा सकता है। लेकिन इनमें केमिकल की मात्रा इतनी अधिक होती है कि ये आपके बालों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप नेचुरल तरीकों को अपनाएं। वैसे जब हेयर स्ट्रेटनिंग की बात हो तो ऐसे में विनेगर का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। तो चलिए जानते हैं विनेगर की मदद से कैसे करें हेयर स्ट्रेटनिंग−

इसे भी पढ़ें: चाहती हैं दमकती और बेदाग त्वचा तो फॉलो करें ये आसान कोरियन ब्यूटी टिप्स

बालों को पहुंचाता है लाभ

एप्पल साइडर विनेगर बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिसके कारण इसके इस्तेमाल से आपके बाल नेचुरली स्ट्रेट होते हैं। इसके अलावा, यह स्कैल्प के संक्रमण से लड़ता है। साथ ही, आपके बालों के प्राकृतिक पीएच स्तर को भी बहाल करने में मदद करता है। हालांकि, यह ध्यान रखें कि इसके इस्तेमाल से आपके बाल एकदम स्ट्रेट नहीं होंगे, लेकिन अगर आपके बालों का टेक्सचर वेवी है तो बालों को काफी स्ट्रेट लुक देने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बनाएं हेयर रिंस

आप एप्पल साइडर विनेगर की मदद से एक हेयर रिंस बना सकती हैं। इसके लिए, एक कप पानी में 2 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। अपने बालों को धोने के बाद इस मिश्रण का प्रयोग करें और धीरे से इसे अपने बालों पर फैलाएं। इस मिश्रण को अपने बालों पर लगा रहने दें और इसे प्राकृतिक रूप से सूखने दें।

इसे भी पढ़ें: योग प्राणायाम से त्वचा और बालों की बढ़ती है खूबसूरती, जानिए कैसे...

हेयर पैक की तरह करें इस्तेमाल

एप्पल साइडर विनेगर की मदद से हेयर पैक बनाकर भी बालों को स्ट्रेट लुक दिया जा सकता है। इसके लिए आपको 2 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर, 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल, 1 केला, 3 बड़े चम्मच शहद की जरूरत होगी। पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में केले को मैश कर लें। अब मैश किए हुए केले में 2 टेबल स्पून एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। साथ ही इसमें एलोवेरा जेल और शहद मिक्स करें। अब आप इस मिश्रण को रूट्स से लेकर लेंथ तक अप्लाई करें। करीबन एक घंटे के लिए इसे ऐसे ही बालों में लगा रहने दें। अंत में, बालों को शैंपू से धो लें।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़