Fashion Tips: वेस्टर्न वियर के साथ झूमके को कुछ इस तरह करें स्टाइल

Styling jhumkas
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Nov 17 2024 9:58AM

अगर आप चाहें तो झूमकों को केजुअल वियर जैसे प्लेन टी-शर्ट, टैंक टॉप या क्रॉप टॉप के साथ जींस या डेनिम शॉर्ट्स के साथ पहनें। कैजुअल और स्टाइलिश लुक के लिए हल्के या ऑक्सीडाइज्ड झुमकों को पहना जा सकता है।

जब भी हम खुद को स्टाइल करती हैं तो उस दौरान अपने आउटफिट के साथ-साथ एक्सेसरीज पर भी उतना ही फोकस करती हैं। एथनिक वियर और वेस्टर्न वियर के साथ अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज को स्टाइल किया जाता है। जहां तक बात झूमके की है, तो उसे एथनिक वियर जैसे सूट, अनारकली सूट या साड़ी के साथ पहना जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो झूमके को वेस्टर्न वियर के साथ स्टाइल करके आप एक फ्यूजन लुक क्रिएट किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि वेस्टर्न वियर के साथ आप झूमके किस तरह स्टाइल कर सकती हैं-

कैजुअल वियर के साथ यूं करें स्टाइल

अगर आप चाहें तो झूमकों को केजुअल वियर जैसे प्लेन टी-शर्ट, टैंक टॉप या क्रॉप टॉप के साथ जींस या डेनिम शॉर्ट्स के साथ पहनें। कैजुअल और स्टाइलिश लुक के लिए हल्के या ऑक्सीडाइज्ड झुमकों को पहना जा सकता है। उदाहरण के लिए, सिल्वर झुमकों को व्हाइट या ब्लैक टॉप के साथ पेयर किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

ब्लेज़र या जैकेट के साथ करें लेयर 

अरग आप चाहें तो ब्लेज़र या जैकेट के साथ भी झूमकों को स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए, ट्राउज़र या स्कर्ट के साथ टेलर किए गए ब्लेज़र, क्रॉप्ड जैकेट या लेदर जैकेट को पहनें। इस लुक में आप कुंदन या पर्ल डिज़ाइन जैसे स्टेटमेंट झुमकों को पहन सकती हैं। अपने लुक को बैलेंस करने के लिए आप बाकी एक्सेसरीज को बेहद मिनिमल रखें। 

बोहेमियन लुक के साथ करें एक्सपेरिमेंट

अगर आप चाहें तो बोहेमियन लुक में भी झूमकों को स्टाइल कर सकती हैं। आप फ्लोई स्कर्ट, हरेम पैंट या पलाज़ो पैंट के साथ ऑफ-शोल्डर टॉप या ब्रालेट को स्टाइल करें। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप ऑक्सीडाइज़्ड या ट्राइबल स्टाइल के झुमकों को स्टाइल करें। अगर आप चाहें तो अतिरिक्त आकर्षण के लिए बैंगल्स या चंकी नेकलेस को भी पेयर कर सकती हैं।

शर्ट के साथ करें स्टाइल 

शर्ट के साथ भी झूमकों को स्टाइल किया जा सकता है। इस लुक के लिए आप क्रिस्प व्हाइट शर्ट या ओवरसाइज़ बटन-डाउन को हाई-वेस्ट पैंट या स्कर्ट में टक करें। अब इसके साथ आप मीडियम साइज़ के झुमके पेयर करें। मुड़ी हुई आस्तीन या ढीली-ढाली शर्ट फ्यूजन वाइब को बढ़ाती है।  

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़