कॉकटेल पार्टी में रिक्रिएट करें कियारा के यह स्टनिंग लुक्स

kiara advani
kiara advani instagram
मिताली जैन । Apr 24 2022 9:11AM

आमतौर पर, गर्मी के मौसम में ब्राइट कलर्स जैसे नियॉन या येलो आदि को स्टाइल में शामिल किया जाता है। इस लुक में कियारा ने भी येलो कलर के हाई स्लिट गाउन को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। इस प्लंजिंग नेकलाइन स्ट्रैपी गाउन में कियारा बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं।

जब बात पार्टी की होती है, तो हम सभी अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहते हैं। लेकिन पार्टीज के लिए भी आउटफिट सलेक्ट करते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना  पड़ता है। मसलन, पार्टी की टाइमिंग क्या है, वह फैमिली पार्टी है या ऑफिस पार्टी या फिर फ्रेंड्स पार्टी। जहां फैमिली पार्टीज में अधिकतर एथनिक वियर को प्राथमिकता दी जाती है, वहीं फ्रेंड्स पार्टी में आप बोल्ड लुक कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: कंगना और सोनम के लुक से इंस्पायर था आलिया भट्ट का वेडिंग लुक? देखें किसका लुक रहा बेस्ट

हालांकि, अगर आपने किसी कॉकटेल पार्टी में जाने का मन बनाया है, तो आप वेस्टर्न वियर से लेकर इंडो-वेस्टर्न वियर को स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए बॉलीवुड डीवा कियारा आडवाणी के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कियारा के कुछ ऐसे ही लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो कॉकटेल पार्टी में आपके लुक्स को स्टनिंग बनाएंगे-

येलो स्लिट गाउन लुक

आमतौर पर, गर्मी के मौसम में ब्राइट कलर्स जैसे नियॉन या येलो आदि को स्टाइल में शामिल किया जाता है। इस लुक में कियारा ने भी येलो कलर के हाई स्लिट गाउन को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। इस प्लंजिंग नेकलाइन स्ट्रैपी गाउन में कियारा बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। गाउन का सीक्वेंस लुक उनके स्टाइल को पार्टी रेडी बना रहा है। अपने इस लुक में कियारा ने एक्सेसरीज को मिनिमल रखा है और हेयर को स्टाइल करने के लिए पोनीटेल रोप ब्रेड बनाया है। अगर आप कियारा के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं, तो हाई स्लिट की जगह लो स्लिट लुक रख सकती हैं। वहीं, एक्सेसरीज में चोकर या पेंडेंट की लेयरिंग भी की जा सकती है।

ब्लू सीक्वेंस जंपसूट

आमतौर पर, यह माना जाता है कि जंपसूट केजुअल आउटिंग्स के लिए होता है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे अपनी पार्टी का हिस्सा भी बना सकती हैं। हालांकि, आप कॉकटेल पार्टी लुक को ध्यान में रखते हुए सीक्वेंस जंपसूट को स्टाइल करने पर विचार करें। कियारा ने भी इस लुक में ब्लू कलर का सीक्वेंस जंपसूट ही पहना है और डीप प्लंजिंग नेकलाइन के जरिए उन्होंने अपने लुक को खास बनाया है। मिनिमल मेकअप और वेट हेयर लुक उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। आप भी कॉकटेल पार्टी में कियारा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि, इस दौरान स्मोकी आई मेकअप कैरी करना ज्यादा अच्छा रहेगा।

इसे भी पढ़ें: Fashion Face Off: अनन्या, आलिया या प्राची देसाई, किसका रेड कलर लुक लगा आपको सबसे बेस्ट?

येलो इंडो-वेस्टर्न आउटफिट

कॉकटेल पार्टी में इंडो-वेस्टर्न आउटफिट भी कैरी किए जा सकते हैं। इस लुक में कियारा ने येलो कलर के ब्लाउज के साथ शरारा स्टाइल किया है। अपने इस लुक को खास बनाने के लिए उन्होंने हैवी वर्क केप कैरी किया है, जो उन पर बेहद ही अच्छा लग रहा है। डायमंड नेकपीस और वेव्स ओपन हेयर से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

तो आपको कियारा का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़