इस ट्रिक की मदद से अपने हाथों के जिद्दी कालेपन को दूर करें, रंग एकदम निखार के आएगा

camphor
Instagram

टैनिंग से परेशान हो गए हैं तो आप कपूर की मदद से इससे छुटकारा पा सकते है। इस लेख में हमकों आपको कपूर से टैनिंग को हटाने के लिए टिप्स लेकर आएं है। आपको हैरान होने की जरुरत नहीं है कपूर से आप अपने हाथ और पैरों की टैनिंग को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे कपूर की मदद से टैनिंग दूर कर सकते हैं।

चेहरे की केयर पर सभी ध्यान देते हैं। कभी चेहरे पर फेस पैक या फेस शीट मास्क लगाते हैं। स्किन केयर के लिए परफेक्ट रुटीन फॉलो करते हैं, लेकिन हाथों की देखभाल करना भूल ही जाते हैं। हाथों का कालापन दूर नहीं होने कारण हो सकता है कि आप हाथों की देखभाल नहीं करते होंगे और दूसरा जब आप बाहर निकालते हैं तो फेस को कवर करके चलते हैं लेकिन सूरज की किरणों हाथों को काला कर देती है जिससे टैनिंग हो जाती है। हाथ पर टैनिंग दिखने में बेहद अजीब लगती है। इसके लिए आपको टैनिंग के महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरुरत नहीं है और न ही सैलून जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेने की जरुरत है। आप बस 1 कपूर और 1 चम्मच शैम्पू से हाथों के कालापन दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे दूर करें कालापन?

डी टैन पैक के फायदे

इस घरेलू उपचार के करने से स्किन को काफी फायदा मिलता है। यह डी टैन पैक हाथों-पैरों के कालापन को दूर करते हैं। इसके साथ ही सन टैन को हल्का भी करता है, सॉफ्ट और स्मूथ और हाथों की झुर्रियां, फाइन लाइंस को कम करने में मदद करता है। 

 

डी टैन पैक बनाने की विधि

सामग्री

- 1 कपूर

- 1-2 चम्मच कॉफी पाउडर

- 1/2 नींबू

- 1 चम्मच नारियल का तेल

- 1 चम्मच शैम्पू

- 1/2 चम्मच चीनी

इस तरह से बनाएं 

- इसके लिए आप एक बाउल लें और उसमें कपूर, चीनी और कॉफी पाउडर डाल दें।

- फिर इसमें आधा नींबू निचोड़े, नारियल तेल डालें और 1 चम्मच शैम्पू डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।

- अब आप कपूर और चीनी को पिघला लें फिर अच्छे से सभी चीजों को मिला लें और गिला पेस्ट तैयार है।

- इस डी टैन पैक आप हाथों और पैरों पर लगा लें।

- कम से कम इस पैक को 10 मिनट के लिए लगा रहने दें और धोने से पहले हाथों को गिला कर स्क्रब करें।

- 5 मिनट तक स्क्रब करने के बाद पानी से साफ करें।

- इसके प्रयोग के बाद जरुर देखें कि आपके हाथों से टैनिंग हल्की हो गई है और रंग साफ हो गया है।

- इसे आप हफ्ते में 2 बार प्रयोग कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़