होली खेलने से पहले और बाद में इस तरह करें अपने बालों की देखभाल, नहीं होगा कोई नुकसान
होली के रंगों से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। आजकल मार्केट में मिलने वाले रंग गुलाल में कई केमिकल्स मौजूद होते हैं जिससे बाल रूखे और बेजान बन सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने बालों को होली के रंगों से होने वाले नुकसान से कैसे बचा सकते हैं
होली का त्यौहार रंगों और खुशियों का त्यौहार है। इस दिन हर कोई रंग गुलाल में सराबोर होकर इस दिन का आनंद लेता है। लेकिन होली के रंगों से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। आजकल मार्केट में मिलने वाले रंग गुलाल में कई केमिकल्स मौजूद होते हैं जिससे बाल रूखे और बेजान बन सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने बालों को होली के रंगों से होने वाले नुकसान से कैसे बचा सकते हैं -
इसे भी पढ़ें: हेयर स्पा करवाते समय ना करें ये गलतियाँ वरना डैमेज हो सकते हैं बाल
बालों को खुला ना छोड़ें
होली खेलते समय बालों को खुला ना छोड़ें। खुले बालों में रंग ज़्यादा अब्सॉर्ब होते हैं, जिससे सिर की सतह पर छोटे-छोटे दाने हो सकते हैं। होली खेलने से पहले अपने बालों को बाँध लें और टोपी या स्कार्फ से पूरी तरह ढंक लें। आप चाहें तो बालों को बांधकर शावर कैप पहन सकते हैं और उसके ऊपर से स्कार्फ़ या टोपी लगा सकते हैं। ऐसा करने से बालों को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिलेगी।
सरसों का तेल
अपने बालों को होली के रंगों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करें। होली खेलने से एक घंटे पहले बालों में सरसों का तेल लगाएं। ऐसा करने से तेल बालों में रंग को अब्सॉर्ब नहीं होने देगा। इसके साथ ही इससे शैंपू करने पर बालों से रंग आसानी से निकल जाएगा।
नारियल का तेल
होली खेलने से पहले बालों में नारियल का तेल भी लगा सकते हैं। इससे बालों को पोषण मिलता है और बालों को होली के रंगों से होने वाले नुकसान से बचाव भी होता है। इसके लिए अपने बालों में नारियल तेल लगाकर मालिश करें। इससे आपके बाल होली के जिद्दी रंगों से होने वाले नुकसान से बचे रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: बड़े काम की चीज़ है सौंफ, कई स्किन प्रॉब्लम्स में है रामबाण इलाज
हर्बल शैंपू का इस्तेमाल
होली के रंगों से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसके साथ ही ये रंग आपके सिर की त्वचा पर चिपक सकते हैं, जिससे दाने हो सकते हैं। इससे बचने के लिए बालों को पहले पानी से अच्छी तरह धोएं और उसके बाद हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें। अगर सूखे रंगों से होली खेल रहे हैं तो होली खेलने के बाद बालों को अच्छी तरह ब्रश कर लें। इससे सिर पर जमा रंगों को हटाने में मदद मिलती है।
बार-बार शैंपू ना करें
बालों पर जमा जिद्दी रंगों को निकालने में थोड़ा समय लग सकता है। इसलिए बालों में बार-बार शैंपू ना करें। इससे बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। बालों से होली के रंगों को हटाने के लिए हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। इससे बाल ड्राई हो सकते हैं।
- प्रिया मिश्रा
अन्य न्यूज़