क्या फेस वॉश करने के बाद चेहरा हो जाता है ड्राई, चेहरे पर लगाएं ये फेस पैक, स्किन होगी ग्लोइंग
अगर सर्दियों के दौरान आपकी स्किन भी ड्राई होती है, तो नहाने से पहले आप भी कर लें उपाय। इस फेस पैक के जरिए आप भी क्लीन करें फेस। आइए बताते हैं आपको कैसे करें।
विंटर के दौरान फेस क्लीन करने से स्किन ड्राई हो जाती है। जिसके बाद लड़के-लड़कियां स्किन केयर के कई प्रोडक्ट्स को फेस पर अप्लाई करते रहते हैं। सुबह-सुबह फेस वॉश करने से स्किन ड्राई हो जाती है। स्किन के नेचुरल ऑयल नहीं खोना चाहती है और स्किन को मुलायम बनाना चाहती हैं तो फेस वॉश के लिए किसी भी केमिकल वाले प्रोडक्ट का यूज कर सकते हैं। आप इस होममेड फेस पैक का यूज करें।
सामग्री
-चावल का आटा
- हल्दी पाउडर
- दही
कैसे बनाएं फेस पैक
- सबसे पहले आप चावल को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें। फिर इसे छन्नी की मदद से छान लें। फिर आप इस पाउडर में एक चौथाई हल्दी मिलाकर अपने बाथरुम एक डिब्बे में बंद करके रख लें।
कैसे लगाएं फेस पैक
- आपको यह रोज लगाना है। इसे लगाने के लिए आप एक चम्मच दही लें और उसमें तैयार चावल के आटे को मिक्स करें।
-फिर चेहरे पर लगा लें और 5 मिनट के लिए मसाज करते हुए छोड़ दें। जब ड्राई हो जाए पानी से मुंह धो लें।
-आप फेसवॉश की बजाय इस फेस पैक से चेहरे को धो लें। इससे स्किन शाइनी और मुलायम होगी।
अन्य न्यूज़