ब्लू डेनिम शर्ट बदल देगी आपका स्टाइल, जरा आजमा कर देखिये

blue-denim-shirt-will-change-your-style-completely

डेनिम शर्ट चिनोज़ के साथ बेहद अच्छे लगते हैं। इसे आप वर्क मीटिंग्स से लेकर केजुअल इवनिंग पार्टी या डिनर पर आसानी से पहन सकते हैं। इस लुक में आप प्लेन व्हाइट शर्ट को डेनिम से स्विच करें और साथ में अपनी पसंदीदा चिनोज पहनें।

डेनिम पहनने का चलन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आपने डेनिम जींस तो कई बार पहनी होगी लेकिन डेनिम शर्ट भी उतनी ही कूल लुक लगती है। डेनिम ब्लू शर्ट हर भारतीय पुरूष की वार्डरोब में अवश्य होनी चाहिए। आपको शायद पता न हो लेकिन कॉलेज से लेकर आउटिंग यहां तक कि ऑफिस में भी इसे पहन कर एक बेहतरीन स्टाइल क्रिएट किया जा सकता है। अगर आप अभी तक सिर्फ डेनिम जींस ही पहनते आए हैं तो आज हम आपको डेनिम शर्ट की मदद से अलग−अलग लुक क्रिएट करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज दे रहे हैं−

इसे भी पढ़ेंः व्हाइट शर्ट पहनने के हैं शौकीन, तो इस तरह करें उसे टीमअप


डेनिम विद चिनोज़

डेनिम शर्ट चिनोज़ के साथ बेहद अच्छे लगते हैं। इसे आप वर्क मीटिंग्स से लेकर केजुअल इवनिंग पार्टी या डिनर पर आसानी से पहन सकते हैं। इस लुक में आप प्लेन व्हाइट शर्ट को डेनिम से स्विच करें और साथ में अपनी पसंदीदा चिनोज पहनें। वहीं फुटवियर में व्हाइट स्नीकर्स पहनना अच्छा रहेगा।


डेनिम विद शॉर्टस

यह लुक गर्मी के मौसम में चिलआउट करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। यह लुक रेग्युलर कॉलेज डे से लेकर फ्रेंड्स के साथ आउटिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस लुक में आप ब्लू डेनिम शर्ट के साथ किसी भी न्यूट्रल कलर के शार्टस पहनें और साथ में ब्राउन लोफर्स पहनें।

इसे भी पढ़ेंः सर्दी के मौसम में इन कोट्स को दें अपने वार्डरोब में जगह

डेनिम विद डेनिम

डबल डेनिम का लुक इन दिनों काफी चलन में है। इस लुक को आप वीकेंड पार्टीज से लेकर इवनिंग डिनर्स में कैरी कर सकते हैं। अगर आप डेनिम ऑवर डेनिम पहनना चाहते हैं तो लाइट कलर की ब्लू डेनिम शर्ट के साथ डार्क ब्लू जींस पहनें। इस लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए टैन ब्राउन शूज पहनें।


डेनिम शर्ट विद ब्लैक जींस

डेनिम शर्ट के साथ लेयरिंग करना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। डेनिम शर्ट के साथ लेयरिंग करते समय व्हाइट शर्ट के ऊपर डेनिम शर्ट पहनें। साथ ही लोअर वियर में ब्लैक जींस कैरी करें। यह लुक कॉलेज, मॉल या केजुअल बर्थडे पार्टीज के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। 

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों के लिए कुछ ऐसे फैशन टिप्स जो आपको देंगे सबसे अलग लुक

डेनिम शर्ट विद फार्मल पैंट

अगर आपको लगता है कि डेनिम ऑफिस के लिए बहुत ही केजुअल है तो आप गलत है। अगर आप चाहें तो डेनिम शर्ट के साथ थोड़े एक्सपेरिमेंटल हो सकते हैं और एक डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकते हैं। डेनिम शर्ट को ऑफिस फार्मल की तरह कैरी करने के लिए इसके साथ फिटेड फार्मल ट्राउजर्स पहनें। चूंकि आप ऑफिस में इस लुक को कैरी कर रहे हैं, इसलिए साथ में फॉर्मल शूज पहनना न भूलें। वहीं अगर आप किसी बिजनेस मीटिंग के लिए जा रहे हैं तो भी डेनिम शर्ट को चुना जा सकता है। बिजनेस मीटिंग के लिए डेनिम ब्लू शर्ट पहनते समय उसके साथ टाई व मिक्स एंड मैच ब्लेजर व फार्मल पैंट्स पहनें।  


डेनिम शर्ट विद डबल ब्रेस्टेड सूट

डेनिम शर्ट किसी भी तरह के फॉर्मल ओकेजन जैसे शादी या रिसेप्शन पार्टीज की जान बन सकता है। इसके लिए आप डेनिम शर्ट के ऊपर क्लासी डबल ब्रेस्टेड व्हाइट सूट पहनें। इसके साथ ब्राउन या ब्लैक कलर के फॉर्मल शूज कैरी करें। 

-वरूण क्वात्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़