सिर्फ एक साल में Royal Enfield ने बेचीं Hunter 350 की 2 लाख बाइक
अगर आप भी रॉयल एनफील्ड के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने कामयाबी की एक नई झांकी पेश की है और हंटर 350 ने अपने लॉन्चिंग के 1 साल के अंदर अंदर 2 लाख यूनिट बाइक सेल कर दी है।
बच्चे जब जवान होने लगते हैं तो उनकी पहली पसंद होती है दमदार बाइक पर राइड करना। वैसे तो मार्केट में आपको बहुत सारी बाइक की कंपनी और बहुत सारे मॉडल देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इन सब के बीच रॉयल एनफील्ड काफी विश्वसनीय नाम है और इसके दीवानें आपको चारों तरफ देखने को मिल जाएंगे।
अगर आप भी रॉयल एनफील्ड के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने कामयाबी की एक नई झांकी पेश की है और हंटर 350 ने अपने लॉन्चिंग के 1 साल के अंदर अंदर 2 लाख यूनिट बाइक सेल कर दी है।
आपको बता दे कि पिछले साल ही 2022 में अगस्त में ही हंटर 350 को लांच किया गया था और फरवरी 2023 आते आते ही हंटर ने अपनी 1 लाख यूनिट सेल का आंकड़ा पार कर लिया था, हंटर की कामयाबी यहीं नहीं रुकी और अपना 1 साल पूरा करते-करते यह बाइक 2 लाख यूनिट बाइक बेचने के आंकड़े को पार कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें: Thar के बाद Bolero और Scorpio N को भी मिलेगी इलेक्ट्रिक अवतार, Mahindra ने किया बड़ा ऐलान
हालांकि यह आंकड़ा दुनिया भर से है और इससे यह साफ स्पष्ट होता है कि, रॉयल एनफील्ड की ग्रोथ इंटरनेशनल लेवल पर हो रही है। आपको बता दें कि भारत के अलावा रॉयल एनफील्ड ने अपने हंटर 350 को इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, थाईलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली,यूरोप,यूनाइटेड किंगडम, अर्जेंटीना, कोलंबिया और मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बेच रही है।
रॉयल एनफील्ड की कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत डेढ़ लाख रुपए रखी गई है और इसके दो वेरिएंट कंपनी द्वारा लांच किए गए हैं। इस बाइक में आपको 349 सीसी का इंजन मिलता है यह J-platform पर आधारित है।
इस बाइक में आपको फाइव स्पीड गियर बॉक्स मिलता है और जो की इसमें 20 एचपी का इंजन भी लगाया गया है जो 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- विंध्यवासिनी सिंह
अन्य न्यूज़