Driving Tips: Highways पर गाड़ी चलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, सुरक्षित सफर के लिए हैं बहुत जरूरी

highway
ANI
अंकित सिंह । Dec 16 2023 5:32PM

हाईवे-एक्सप्रेसवे पर अगर आप चल रहे हैं तो ओवरटेक करते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें की गाड़ी का गियर सही हो। इस दौरान आपको गियर नहीं बदलना चाहिए ताकि आप एक जरूरी स्पीड को बरकरार रख सके।

हमारे देश में सड़कों का जाल जबरदस्त तरीके से बिछाया जा रहा है। वर्तमान में देखें तो एक्सप्रेसवे और हाईवे का कल्चर पूरी तरीके से देश में छाया हुआ है। लगातार अच्छी सड़को का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण यह भी है कि देश में रोड एक्सीडेंट के मामलों में भी वृद्धि देखी जाती रही है। कई बार छोटी-छोटी असावधानियों की वजह से हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिसका पालन कर आप हाईवे पर सुरक्षित और मंगलमय यात्रा सुनिश्चित कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत में एंट्री से पहले Tesla की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, EV के इम्पोर्ट पर टैक्स में छूट देने को तैयार नहीं सरकार

- हाईवे-एक्सप्रेसवे पर अगर आप चल रहे हैं तो ओवरटेक करते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें की गाड़ी का गियर सही हो। इस दौरान आपको गियर नहीं बदलना चाहिए ताकि आप एक जरूरी स्पीड को बरकरार रख सके। ओवरटेक करते समय सामने वाले वाहन के भी स्पीड का आपको ध्यान रखना होगा। इसके अलावा सामने वाली गाड़ी के ड्राइवर के हाथ को भी आपको देखना पड़ेगा। आप हॉर्न या लाइट के जरिए आगे के ड्राइवर से पास मांग सकते हैं। हमेशा दाहिने की तरफ से ही ओवरटेक करना चाहिए। 

- स्पीड को हमेशा नियंत्रित रखें। कार या बाइक को उतनी ही रफ्तार में चलाएं जितना आपसे कंट्रोल हो सकता है। तेज रफ्तार कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। हाईवे पर चलते वक्त स्पीड का विशेष रूप से ध्यान रखना होता है। साथ ही साथ सामने वाली गाड़ी की स्पीड पर भी आपकी नजर बनी रहनी चाहिए। अचानक एक्सीलेटर बढ़ाने की वजह आपको धीरे-धीरे बढ़ाना चाहिए।

- हो सके तो हाईवे और एक्सप्रेस वे पर ओवरटेक करने से बचे। इसके साथ ही जो जरूरी दिशा निर्देश लिखे गए हैं उनका भी पालन करें। अगर कोई मोड़ आता है तो वहां ओवरटेक ना करें।

इसे भी पढ़ें: Bike Buying Tips: नई बाइक खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना बाद में होगा पछतावा

- सामने वाले वाहनों से एक उचित दूरी बनाकर रखें। हाईवे पर ओवरटेक करने के लिए थर्ड राइट लेने को सुनिश्चित की गई है। इसका भी हमेशा से आप पालन करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़