Mahakal Mandir Ujjain: बाबा महाकाल के दर्शन नए साल पर 45 मिनट में होंगे, प्रशासन ने की तैयारी

Mahakal Mandir Ujjain
x/Shree Mahakaleshwar Ujjain

अगर आप शिव भक्त हैं और नए साल पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे हैं, तो जानें से पहले जान लीजिए। प्रशासन ने क्या नियम बदले हैं और कैसे दर्शन करना है। प्रशासन ने भक्तों के लिए खास प्लान बनाया है कि 45 मिनट में बाब महाकाल के दर्शन हो जाएंगे। आइए आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

साल 2024 को अलविदा कहने और नए साल के स्वागत के लिए अब कुछ ज्यादा समय नहीं बचा है। अगर आप शिव भक्त है और नए साल पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए प्लान बना रहे हैं, तो जानें से पहले इस लेख को जरुर पढ़ सकते हैं। 31 दिसबंर और 1 जनवरी को बाब महाकाल के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहने वाली है। ऐसे में नववर्ष के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन के प्रशासन ने शिव भक्तों के लिए बेहद ही आसान तरीके से दर्शन के लिए नियम लागू किए है। अब आप नए साल पर बाबा महाकाल का दर्शन 45 मिनट पर कर सकेंगे।

वाहन कहां पार्क करने की व्यवस्था

- हरिफाटक ब्रीज के नीचे तथा हाटबाजार परिसर

- कर्कराज, कलोता व भील समाज धर्मशाला परिसर

- कार्तिक मेला ग्राउंड तथा माधव सेवा न्यास परिसर

 

भक्तों को यहां से मिलेगा मंदिर में प्रवेश

सामान्य दर्शनार्थी

बता दें कि, श्रद्धालुओं को चारधाम मंदिर के सामने से दर्शन की लाइन में लगने के बाद शक्तिपथ के रास्ते श्री महाकाल महालोक, मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर, महाकाल टनल- 1 से गणेश मंडप पहुंचेंगे और भगवान महाकाल के दर्शन आसानी हो जाएंगे।

वीआईपी

दरअसल, प्रोटोकाल के तहत आने वाले वीआईपी दर्शनार्थी हरिफाटक ओवर ब्रीज से होकर बेगमबाग के रास्ते नीलकंठ द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। इतना ही नहीं, यहां पर वीआइपी पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी।

वृद्ध, दिव्यांग

बाबा महाकाल के दर्शने के लिए वृद्ध व दिव्यांग दर्शनार्थियों का प्रवेश मंदिर कार्यालय के सामने अवंतिका से होगा। व्हील चेयर की सुविधा यहीं पर मिलेगी।

दर्शन के बाद भक्त किस रास्ते से जाएंगे बाहर

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद सभी भक्तजन गेट नंबर 10 अथवा निर्माल्य द्वार से मंदिर के बाहर आएंगे। फिर आप निर्धारित मार्ग से बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए हरसिद्धी चौराहा से पुन: चारधाम मंदिर पहुंचेंगे।

भक्तों को क्या फ्री मिलेगा

 जूता स्टैंड

 दर्शनार्थी को भील समाज की धर्मशाला, चारधाम मंदिर के सामने,  अवंतिका द्वार के करीब निशुल्क जूता स्टैंड की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

भोजन प्रसादी

वहीं, श्री महाकाल महालोक के सामने मंदिर समिति के अन्नक्षेत्र में निशुल्क खाना मिलेगा। इसके साथ ही पीने का पानी भी मुफ्त में मिलेगा।

प्रसाद कहां से खरीदें

मंदिर समिति द्वारा चारधाम मंदिर के नजदीक और पार्किंग में लड्डू काउंटर स्थापित किए जाएंगे। भक्तजन यहां से प्रसाद खरीद सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़