ममता बनर्जी का चार दिवसीय उत्तर बंगाल का दौरा, बाढ़ पीड़ितों और उद्योगपतियों से करेंगी मुलाकात

By रेनू तिवारी | Oct 17, 2022

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार से उत्तर बंगाल के चार दिवसीय दौरे पर होंगी। अपने दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री के अचानक बाढ़ पीड़ितों से मिलने के साथ-साथ उद्योगपतियों से भी मिलने की संभावना है। वह प्रशासन की बैठकों में भी हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि इस महीने की शुरुआत में देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान उत्तर बंगाल के जलपियागुड़ी जिले में माल नदी में आई बाढ़ में कुछ लोगों की जान चली गई थी।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi liquor Scam | मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ, पेशी से पहले बोले- फ़र्ज़ी केस बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी


अधिकारियों में से एक ने बताया, "मुख्यमंत्री के 19 अक्टूबर को सिलीगुड़ी में एक 'विजय सम्मेलन' कार्यक्रम की मेजबानी करने की भी संभावना है। कार्यक्रम में उत्तर बंगाल की प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।"

 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में आत्मदाह का प्रयास करने वाली दलित छात्रा के परिवार को 25,000 रुपये मुआवजा दिया गया


उन्होंने कहा कि बनर्जी वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और उत्तरी जिलों में प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा करेंगी। मुख्यमंत्री के 20 अक्टूबर को कोलकाता लौटने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित अंतरराष्ट्रीय स्कूल में छात्रा ने आत्महत्या की

प्रतिद्वंद्वी गुट के सांसदों के दलबदल की राकांपा की कोशिश संबंधी बातें सरासर झूठ: अजित पवार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दंपति समेत 13 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ