छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दंपति समेत 13 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बृहस्पतिवार को एक दंपति समेत 13 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से पांच नक्सलियों पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम भी था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, दंपति नंदू अवलम उर्फ ​​दुर्गेश उर्फ ​​कोटेश और उसकी पत्नी देवे मडकम उर्फ ​​चांदनी, कैडर मुन्ना काकेम, सुखराम हेमला, भीमा वेक्को और आठ अन्य नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

अधिकारी के अनुसार, काकेम पर पांच लाख रुपये का इनाम था और वह प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के आंध्र-ओडिशा सीमा (एओबी) संभाग के अंतर्गत कटम क्षेत्र समिति का सदस्य (एसीएम) था।

अधिकारी ने बताया कि हेमला जगरगुंडा एरिया कमेटी की प्लाटून नंबर 10 में पीपुल्स पार्टी कमेटी का सदस्य (पीपीसीएम) था और उसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था।

उन्होंने बताया कि इसमें शामिल दंपति, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के गोंदिया डिवीजन के अंतर्गत मलांजखंड एरिया कमेटी के सदस्य थे। अधिकारी ने बताया कि दंपति और वेको पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।

प्रमुख खबरें

Mahakumbh 2025| ये हैं कुंभ के दिलचस्प आंकड़े, IPL से 10 गुणा अधिक होती है कमाई, पड़ोसी देश की आबादी से दोगुणी भीड़

Hidden Hill Stations: शिमला और कश्मीर से कम खूबसूरत नहीं ये ऑफबीट हिल स्टेशन, पर्यटकों की नहीं मिलेगी भीड़

JSW Steel का एकीकृत कच्चा इस्पात उत्पादन तीसरी तिमाही में 2.3 प्रतिशत बढ़ा

Bigg Boss 18: Eisha Singh की मां की कॉल-मैसेज का Alice Kaushik ने क्यों नहीं दिया जवाब, टीवी एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई