मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित अंतरराष्ट्रीय स्कूल में छात्रा ने आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2025

गोरेगांव ईस्ट स्थित अंतरराष्ट्रीय स्कूल के शौचालय में बृहस्पतिवार को 16 वर्षीय एक छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह अवसादग्रस्त थी और पिछले कुछ महीनों से उसका उपचार किया जा रहा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वह बृहस्पतिवार सुबह स्कूल गई थी और ‘कराटे क्लास’ के दौरान शौचालय जाकर काफी देर तक वापस नहीं लौटी, जिसके बाद वहां पहुंचे एक कर्मी और शिक्षकों को गड़बड़ी का एहसास हुआ। उन्होंने शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया, जहां लड़की फंदे से लटकी हुई थी।

आरे पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के माता-पिता वकील हैं, उन्होंने किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं जताया है। आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Los Angeles में जंगलों में लगी आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई

आक्रामक और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन बनाने पर प्रत्येक मैच में शतक जड़ सकते हैं पंत : Ashwin

मैं यहां उस जगह पर खड़ी हूं, जो कभी हमारा.... Los Angeles Wildfires में जलकर खाक हुआ Paris Hilton का सपनों का घर

भारत ने अन्य देशों की तुलना में अधिक शक्तिशाली हाइड्रोजन ईंधन ट्रेन इंजन बनाया : Vaishnav