पंजाब के अमृतसर जिले में गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर बृहस्पतिवार शाम तेज धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि रात करीब आठ बजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने किसी भी विस्फोट से इनकार करते हुए कहा कि यह आवाज कार के ‘रेडिएटर’ के फटने की थी। उन्होंने बताया कि 2008 मॉडल की यह कार एक सहायक उपनिरीक्षक की है। सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) शिव दर्शन सिंह ने बताया कि ‘रेडिएटर’ फटने के कारण वाहन से ‘कूलेंट’ लीक हो गया और वाहन के शीशे में दरार आ गई।