By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी के सहयोगी सुनील तटकरे ने शरद पवार नीत प्रतिद्वंद्वी गुट के सदस्यों को फोन कर पाला बदलने के लिए कहा था।
राकांपा (शरदचंद्र पवार) के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री जितेन्द्र अव्हाड ने अपनी पार्टी के प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले का जिक्र करते हुए बुधवार को आरोप लगाया था कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने प्रतिद्वंद्वी गुट के सांसदों से “बाप, बेटी को छोड़ने” के लिए कहा था।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह सब झूठ है। तीन से चार सांसद (राकांपा-एसपी के) - नीलेश लंके, अमर काले और दो अन्य ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया है कि तटकरे या किसी अन्य ने उनसे संपर्क नहीं किया है। अगर ये लोग कह रहे हैं कि उन्हें कोई फोन कॉल नहीं आया, तो आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं।’’
तटकरे ने आरोपों से साफ इनकार किया और कहा कि ये बयान नवंबर 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद अपने लोगों को एकजुट रखने का राकांपा (शरदचंद्र पवार) का एक प्रयास मात्र है।