Doda attack पर बड़ा खुलासा: 6 महीने पहले ही जैश के गुर्गों ने की घुसपैठ, दूसरे नाम से हमलों की जिम्मेदारी ले रहे आतंकी संगठन

By अभिनय आकाश | Jul 18, 2024

जम्मू क्षेत्र को दहलाने वाले हमलों को आतंकवादियों के नए बैच द्वारा अंजाम दिए जाने का संदेह है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इन आतंकवादियों ने पिछले छह महीनों में घुसपैठ की हो सकती है और इसमें पाकिस्तान के पंजाब के साथ-साथ खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्रों के लड़ाके भी शामिल हैं। उनमें से अधिकांश के जैश-ए-मोहम्मद (JeM) में भर्ती होने का संदेह है। सूत्रों के मुताबिक,'पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट' ने पहले पुंछ-राजौरी में हुए हमलों का श्रेय लिया। वहीं 'कश्मीर टाइगर्स' ने डोडा-कठुआ में हुए हालिया हमलों की जिम्मेदारी ली। सूत्रों ने कहा कि इन दोनों समूहों पर जैश-ए-मोहम्मद का मुखौटा होने का संदेह है।

इसे भी पढ़ें: डोडा आतंकी हमले पर उमर अब्दुल्ला ने पूछा तीखा सवाल, कहा- एक साल में मारे गए 55 जवान

सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि समूह अत्यधिक प्रशिक्षित, प्रेरित हैं और खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र के लोगों को अफगानिस्तान सहित युद्ध का अनुभव भी हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि इनमें पाकिस्तानी सेना के पूर्व सैनिक भी शामिल हो सकते हैं। इस वर्ष अब तक छह अलग-अलग हमलों में ऐसे समूहों द्वारा 11 सशस्त्र बल कर्मियों की हत्या कर दी गई है, जिनमें आमतौर पर तीन से पांच लोग शामिल होते हैं। इनमें से अधिकतर मौतें पिछले कुछ हफ्तों में ही हुई हैं। इसके अलावा, पिछले महीने रियासी में एक नागरिक बस को निशाना बनाए जाने से नौ यात्रियों की भी मौत हो गई थी। हालिया घटनाएं अक्टूबर 2021 के बाद से जम्मू क्षेत्र में सटीक हमलों की एक श्रृंखला के बाद आई हैं। इस साल जून-जुलाई के हमलों से पहले, सेना 2021 के बाद से पहले ही लगभग 40 कर्मियों को खो चुकी थी। हालांकि, पहले के हमलों पर ध्यान केंद्रित किया गया था पुंछ-राजौरी सेक्टर में, नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास। लेकिन हालिया हमले डोडा, कठुआ और रियासी जैसे क्षेत्रों में गहराई तक पहुंच गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Doda Terror Attack: डोडा में शहीद हुए कैप्टन थापा की मां को है इस बात का दुख, आंखों मे आंसू लेकर बताया

जम्मू और कश्मीर (जम्मू-कश्मीर) में एक सुरक्षा प्रतिष्ठान अधिकारी ने कहा कि यह आतंकवादियों का एक अलग बैच है जिसने पिछले छह महीनों में घुसपैठ की है। हमें संदेह है कि पुंछ-राजौरी सेक्टर के आतंकवादी उस क्षेत्र में सक्रिय हैं। ऐसा संदेह है कि नए बैच को चार-पांच समूहों में विभाजित किया गया है, जो काफी गुप्त तरीके से काम कर रहे हैं और अत्यधिक प्रशिक्षित हैं। हालाँकि, क्षेत्र में आतंकवाद-निरोध में लगी सुरक्षा एजेंसियों का मानना ​​है कि वे सभी एक ही पूल से आए हैं।

प्रमुख खबरें

WTC Points Table में पाकिस्तान को हुआ फायदा, इंग्लैंड टीम को इस मामले में हुआ नुकसान

Jammu Kashmir: नई सरकार बनते ही टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

भूमि आवंटन विवाद के बीच ईडी का बड़ा एक्शन, मैसूरु में MUDA ऑफिस पर मारा छापा

अमेरिका, ब्रिटेन को साथ लेकर भारत को घेर रहे थे ट्रूडो, तभी मोदी की रूस यात्रा को लेकर आ गया बड़ा अपडेट