डोडा आतंकी हमले पर उमर अब्दुल्ला ने पूछा तीखा सवाल, कहा- एक साल में मारे गए 55 जवान

Omar Abdullah
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 17 2024 7:55PM

अब्दुल्ला ने सरकार और पुलिस बलों से स्थिति की जिम्मेदारी लेने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लगभग 55 सैनिक मारे गए हैं। ऐसे में हम यह पूछने पर मजबूर हैं कि सरकार क्या कर रही है। वे कहते हैं कि उग्रवाद ख़त्म हो रहा है, लेकिन हमें ऐसा होता नहीं दिखता।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि डोडा की घटना पहली नहीं बल्कि पिछले साल जम्मू पर हमले की कई घटनाओं में से एक है। पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि पर कथित निष्क्रियता को लेकर केंद्र से सवाल किया। उन्होंने कहा कि जब आप डोडा के बारे में पूछते हैं तो ऐसा लगता है कि यह पहली बार हुआ है। लेकिन सच्चाई ये है कि पिछले साल जम्मू क्षेत्र में कई जगहों पर लगातार हमले हुए हैं। अब्दुल्ला ने सरकार और पुलिस बलों से स्थिति की जिम्मेदारी लेने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लगभग 55 सैनिक मारे गए हैं। ऐसे में हम यह पूछने पर मजबूर हैं कि सरकार क्या कर रही है। वे कहते हैं कि उग्रवाद ख़त्म हो रहा है, लेकिन हमें ऐसा होता नहीं दिखता। 

इसे भी पढ़ें: Doda Terror Attack: डोडा में शहीद हुए कैप्टन थापा की मां को है इस बात का दुख, आंखों मे आंसू लेकर बताया

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने मंगलवार को अपनी राय व्यक्त करते हुए आरोप लगाया था कि समाज में पाकिस्तान की 'सफल' घुसपैठ के लिए क्षेत्रीय राजनीतिक दल जिम्मेदार हैं। उन्होंने क्षेत्र में मुख्यधारा की पार्टियों पर अपने चुनावी लाभ के लिए आतंकी नेटवर्क विकसित करने का भी आरोप लगाया। डीजीपी की टिप्पणी के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा कि डीजीपी ने एक राजनीतिक बयान दिया है। राजनीति को राजनेताओं पर छोड़ देना ही बेहतर है।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir : Doda में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी

उन्हें उग्रवाद पर काबू पाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बात करनी चाहिए। उन्हें अपना काम करना चाहिए और हमें अपना काम करने देना चाहिए। सहायक डीजीपी विजय कुमार ने भी बुधवार को एक बयान दिया, जिसमें स्पष्ट किया गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस एक 'अराजनीतिक, निष्पक्ष बल' बनी रहेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़