रातोंरात स्टार बने राहुल तेवतिया बोले- सबसे खराब 20 गेंदें खेलने के बाद भी नहीं खोया आत्मविश्वास
राहुल तेवतिया ने जीत के बाद कहा ,‘‘ टीम को पता था कि मैं बड़े शॉट खेल सकता हूं। मुझे खुद पर भरोसा था। एक छक्का बल्ले से निकलने की देर थी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ एक ओवर में पांच छक्के शानदार थे। मैने लेग स्पिनर को मारने की कोशिश की लेकिन हो नहीं सका।
शारजाह। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल को एक ओवर में पांच छक्के लगाकर रातोंरात स्टार बने राहुल तेवतिया ने कहा कि अपनी पारी की शुरूआत में ‘सबसे खराब 20 गेंदें’ खेलने के बाद भी उनका आत्मविश्वास बरकरार था। तेवतिया की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के बेहद रोमांचक मुकाबले में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को हराया। तेवतिया की पारी की शुरूआत काफी धीमी रही थी।
इसे भी पढ़ें: केकेआर दिनेश कार्तिक ने कहा-अपना खेल सुधारकर कुछ रन जुटाने की जरूरत है
उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘ टीम को पता था कि मैं बड़े शॉट खेल सकता हूं। मुझे खुद पर भरोसा था। एक छक्का बल्ले से निकलने की देर थी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ एक ओवर में पांच छक्के शानदार थे। मैने लेग स्पिनर को मारने की कोशिश की लेकिन हो नहीं सका। इसलिये मैने दूसरे गेंदबाजों को निशाना बनाया।’’ रॉयल्स को आखिरी तीन ओवर में 51 रन चाहिये थे और तेवतिया ने कोटरेल के डाले 18वें ओवर में मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपनी इस पारी को कभी नहीं भूल सकूंगा।
अन्य न्यूज़